DPL में कोहली का भतीजा और सहवाग का बेटा होंगे आमने-सामने, इन टीमों ने खेला दांव

DPL 2025: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. लीग के इस सीजन में विराट कोहली के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे की टक्कर देखने लायक होगी. दोनों को अलग-अलग फैंंचाइजी ने नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया है. लीग के तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

By AmleshNandan Sinha | July 7, 2025 6:57 PM

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सत्र में दो हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का जलवा देखने को मिल सकता है. इन दोनों को रविवार को हुई नीलामी के दौरान अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा. उभरते हुए लेग-स्पिनर आर्यवीर कोहली विराट के बड़े भाई विकास के बेटे हैं जिन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने खरीदा. इस टीम में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी (38 लाख रुपये) भी शामिल हैं. इस लीग के शुरुआती सत्र में किसी टीम से बोली हासिल करने में नाकाम रहे अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा. Kohli nephew and Sehwag son face each other in DPL

डीपीएल के ब्रांड एम्बेसडर हैं वीरेंद्र सहवाग

आर्यवीर के पिता वीरेंद्र सहवाग इस टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. सहवाग ने कहा, ‘मैं वास्तव में इस सत्र का इंतजार कर रहा हूं. यह खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मंच पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर है.’ उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ता और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों की नजर भी इस लीग पर है. यह लीग खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका देती है. हमने पिछले साल कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट देखा और मुझे यकीन है कि यह सत्र और भी रोमांचक होगा.’

500 से अधिक खिलाड़ी शामिल थे नीलामी में

लीग की नीलामी की सूची में 520 खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें से सिमरजीत सिंह (39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. नीतीश राणा (34 लाख रुपये में वेस्ट दिल्ली लायंस) और प्रिंस यादव (33 लाख रुपये में न्यू दिल्ली टाइगर्स) के लिए टीमों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी. दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार डीपीएल के दूसरे सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया गया है. इस लीग के लिए सहवाग के छोटे बेटे वेदांत सहवाग को भी 4 लाख रुपये में खरीदा गया. उन्हें वेस्ट दिल्ली लायंस ने अपनी टीम में शामिल किया.

जल्द जारी होगा डीपीएल का शेड्यूल

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस मौके पर कहा, ‘इस साल हमने एक कदम आगे बढ़ाया है. हमने अपनी नीलामी प्रणाली में सुधार करते हुए खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा किया है. हमने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए घरेलू क्रिकेट के स्तर को ऊपर उठाना सुनिश्चित किया है.’ जेटली ने कहा, ‘इस सत्र में हमने दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी भी जोड़ी हैं. यह शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के हमारे मिशन को जारी रखेगा.’ डीपीएल के तारीखों का अब तक ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…

‘मैं अब ठीक हूं, डॉक्टरों ने कहा है…’, आकाश दीप की बहन ज्योति का बयान आया सामने

फिर टूटते-टूटते रह गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, इस वजह से चूक गए दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर