DPL 2025: दिग्वेश राठी पर भारी जुर्माना, नीतीश राणा से झगड़े की मिली सजा

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मैदान पर माहौल पूरा गर्मा गया और भारत के दो स्टार आपस में झगड़ पड़े. दिग्वेश राठी और नीतीश राणा के बीच जमकर लड़ाई हुई. दोनों में मार-पीट की नौबत तक आ गई. बाद में मैदानी अंपायर ने दोनों को अलग किया. राठी पर उनकी हरकत के लिए आयोजकों ने भारी जुर्माना लगाया है. उनपर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

By AmleshNandan Sinha | August 30, 2025 5:50 PM

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के आयोजकों ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के स्पिनर दिग्वेश राठी को शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में एलिमिनेटर के दौरान वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा के साथ हुई तीखी बहस के लिए दंडित किया है. राठी पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत ‘खेल भावना के विपरीत आचरण’ के लिए उनकी मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. दूसरी ओर, नीतीश राणा पर अनुच्छेद 2.6 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जो ‘मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक हावभाव का उपयोग करने’ से संबंधित है. DPL 2025 Digvesh Rathi fined heavily punished for fighting with Nitish Rana

राठी ने राणा को कहे अपशब्द

नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच तब झगड़ा हुआ जब राठी ने अपनी गेंद पर छक्का लगने के बाद कुछ भद्दे शब्द कहे. यह सब उस ओवर में शुरू हुआ जब राठी ने गेंद डालने के लिए आए और बिना गेंद फेंके वापस लौट गए. अगली गेंद पर राणा ने भी यही किया. जैसे ही राठी गेंद डालने आए, राणा ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर राठी को राणा ने बाउंड्री के पार छक्का लगाया. दोनों के बीच लड़ाई लगभग हाथापाई तक पहुंच गई और मैदान पर मौजूद महिला अंपायर को उन्हें अलग करना पड़ा. राठी को गालियां देते हुए भी देखा गया और राणा ने खूब उंगलियां उठाईं.

राणा ने शतक जड़ अपनी टीम को दिलाई जीत

हालांकि, अंत में राणा ने 55 गेंदों पर नाबाद 134 रन की पारी खेलकर जीत हासिल की, जिससे उनकी टीम 202 रन का लक्ष्य हासिल कर क्वालीफायर 2 में पहुंच गई, जहां उनका मुकाबला ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा. यह पहली बार नहीं है जब युवा स्पिनर दिग्वेश राठी पर जुर्माना लगा हो. आईपीएल में लखनऊ की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी नोटबुक स्टाइल वाले जश्न के लिए कई बार जुर्माना भरा है. मैच के दौरान अंपायरों ने उन्हें कई बार कड़ी फटकार भी लगाई थी. इसके बावजूद राठी के जश्न मनाने का तरीका नहीं बदला.

अमन भारती और सुमित माथुर पर भी जुर्माना

आयोजकों ने अमन भारती, सुमित माथुर और कृष यादव को भी उनके झगड़े के लिए सजा दी है. आउट होने के बाद, कृष पिच एरिया में वापस आ गया और सुमित माथुर से बहस करने लगा. यह सब अमन भारती द्वारा कृष को घूरने से शुरू हुआ. सुमित और कृष बीच में लगभग झगड़ने ही वाले थे. हालांकि, नितीश राणा और मैदानी अधिकारियों ने बीच-बचाव करके दोनों को अलग किया और उन्हें वहां से ले गए. आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘अमन भारती पर मैच के दौरान अश्लीलता फैलाने के लिए अनुच्छेद 2.3 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’

सुमित माथुर पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 (स्तर 1) के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. बयान में कहा गया है, ‘कृष यादव पर विरोधी टीम के खिलाड़ी द्वारा गाली दिए जाने के बाद मैच के दौरान अश्लील भाषा का प्रयोग करने और खिलाड़ी की ओर बल्ला तानने के लिए अनुच्छेद 2.3 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है.’

ये भी पढ़ें:-

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, इस बड़े ऑफर पर भी नहीं मानी बात

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर RCB की बड़ी घोषणा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को फ्रेंचाइजी देगा 25 लाख रुपये

गोविंदा के दामाद ने दिल्ली में मचाया बवाल, DPL में 243 का स्ट्राइक रेट और 23 छक्के-चौके की मदद से जड़ी सेंचुरी शतक