DPL 2025: इस गेंदबाज की हैट्रिक से दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली का किला किया फतेह
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मैच में आर्यवीर सहवाग ने डेब्यू पर 22 रन बनाए, जबकि मनी ग्रेवाल की हैट्रिक और पांच विकेट से दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली को 62 रनों से हराया.
DPL 2025, Mani Grewal:दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का 39वां मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी की, वहीं दिल्ली किंग्स के तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने हैट्रिक के साथ पांच विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर ईस्ट दिल्ली की टीम महज 93 रनों पर सिमट गई और दिल्ली किंग्स ने 62 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
आर्यवीर का यादगार डेब्यू मैच
क्रिकेट फैन्स के लिए यह मुकाबला खास था क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने इस मैच से DPL में डेब्यू किया. भले ही उनकी पारी लंबी नहीं रही, लेकिन उन्होंने सभी को अपने अंदाज से प्रभावित किया. आर्यवीर ने 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी में सहवाग जैसा अटैकिंग अंदाज झलक रहा था. उनकी छोटी लेकिन आकर्षक पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदें जगा दीं.
दिल्ली किंग्स ने बनाए 155 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली किंग्स की शुरुआत संतुलित रही. सलामी बल्लेबाजों ने तेज रन नहीं बनाए, लेकिन स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाते रहे. आर्यवीर सहवाग (22) के बाद मिडिल ऑर्डर ने जिम्मेदारी संभाली.
- युगल सैनी ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की दमदार पारी खेली.
- जसवीर सेहरावत ने 35 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे.
इन पारियों की मदद से दिल्ली किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. ईस्ट दिल्ली की ओर से रौनक वाघेला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.
मनी ग्रेवाल का कहर, पूरी टीम 93 पर ढेर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की शुरुआत खराब रही और टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई. तीसरे ओवर में मनी ग्रेवाल ने कहर बरपाया. उन्होंने इस ओवर में लगातार तीन गेंदों पर हार्दिक शर्मा (4 रन), शिवम त्रिपाठी और अनुज रावत को आउट करके हैट्रिक पूरी की. लेकिन ग्रेवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे भी लगातार विकेट लिए और कुल मिलाकर 4 ओवर में 23 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनकी गेंदबाजी के सामने ईस्ट दिल्ली के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. उनके अलावा गविंश खुराना ने 2 विकेट झटके.
🚨Hat-trick for Money Grewal🚨
— Sawai96 (@Aspirant_9457) August 27, 2025
He got 5 wickets in this match overall 18 wickets in 9 innings in this dpl
He is quick and have Brutal bouncers. troubled Cameron Green with his bouncers in rcb nets and Sanju Samson at RR trails
pic.twitter.com/kMQOuFXP9X
ईस्ट दिल्ली की ओर से अखिल चौधरी ने 22 गेंदों में 26 रन और रौनक वाघेला ने 19 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज अर्पित राना ने 17 रन जोड़े. लेकिन टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 16 ओवर में सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई.
दिल्ली किंग्स की सीजन में सातवीं जीत
इस जीत के साथ दिल्ली किंग्स ने DPL 2025 सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज की. उनकी इस जीत का श्रेय जहां बल्लेबाजी में युगल सैनी और जसवीर सेहरावत को जाता है, वहीं गेंदबाजी में मनी ग्रेवाल का प्रदर्शन मैच का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा.
दूसरी ओर ईस्ट दिल्ली राइडर्स को सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी. टीम को आगे के मुकाबलों में वापसी करने के लिए अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रोलिंग पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले- देश के लिए खेलते समय भूल जाते हैं बाकी बातें
पिता की राह पर बेटा, जूनियर सहवाग के कारनामे को देख फैंस को आई वीरू की याद
Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा की नजर फाइनल पर, ज्यूरिख में होगी बड़ी भिड़ंत
