जबरदस्त प्रदर्शन के बाद क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगा मौका? आकाश दीप के जवाब ने तोड़ा दिल

Akash Deep on IND vs ENG 3rd Test at Lord's Playing XI Probability: आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट झटके और बुमराह की गैरमौजूदगी में खुद को साबित किया. उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार गेंदों पर आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए. हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को लेकर कोई भरोसा नहीं है.

By Anant Narayan Shukla | July 5, 2025 12:41 PM
an image

Akash Deep on IND vs ENG 3rd Test at Lord’s Playing XI Probability: आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट में तेज गेंदबाजी की अगुआई करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिए जाने के बाद आकाशदीप को बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश ने खुद को साबित करते हुए पहली पारी में 4 अहम विकेट चटकाए. सिराज के साथ मिलकर नई गेंद से उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को शांत पिच पर भी परेशान किया. उन्होंने दूसरे दिन बेन डकेट को पांच गेंदों में शून्य पर और अगली ही गेंद पर ओली पोप को गोल्डन डक पर आउट कर तहलका मचा दिया. हालांकि उन्हें तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर अंतिम एकादश में वापसी की कोई भरोसा नहीं है.

तीसरे दिन आकाश ने हैरी ब्रूक (158) को क्लीन बोल्ड कर भारत को अहम मौके पर सफलता दिलाई. जेमी स्मिथ (184*) के साथ मिलकर ब्रूक ने 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी. फिर उन्होंने क्रिस वोक्स को सिर्फ 5 रन पर आउट कर 4/88 के आंकड़े के साथ पारी खत्म की. इससे पहले दूसरे दिन के आखिरी सेशन में उन्होंने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए थे. उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को चलता किया था. हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी तय मानी जा रही है, जिससे आकाश का अगला मैच खेलना अब भी अनिश्चित है.

मैच के बाद प्रेस से बातचीत में आकाश ने कहा, “हमारे पास इस टेस्ट में सिर्फ दो दिन बचे हैं और यह मैच हमारे लिए बहुत जरूरी है. इसलिए मैं तीसरे टेस्ट के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहा हूं. मेरी पूरी ऊर्जा इसी मैच के लिए है, उसके बाद देखा जाएगा. टीम तय करती है कि कौन खेलेगा और हमें एक दिन पहले पता चलता है.”

डेब्यू के बाद से नहीं मिले ज्यादा मौके

फरवरी 2024 में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से आकाश को बहुत अधिक मौके नहीं मिले हैं. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट में दो और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन सीमित मौकों के बावजूद आकाश का आत्मविश्वास मजबूत है और वे हर मौके को गंभीरता से लेने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस तरह नहीं सोचता कि मुझे नियमित मौके नहीं मिलते. मेरा मानना है कि जब टीम को मेरी जरूरत होगी, तब मैं तैयार रहूं. मैं हर मैच के लिए तैयारी करता हूं और जब भी मौका मिले, उस सोच के साथ खेलता हूं.”

भारत ने बनाई बढ़त

जहां सिराज ने छह विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, वहीं आकाशदीप ने उनका अच्छा साथ निभाया और इंग्लैंड को 407 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिससे भारत को 180 रनों की बढ़त मिली. तीसरे दिन का खेल भारत के पक्ष में खत्म हुआ, जहां यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 28 रन बनाए. हालांकि वो जल्दी आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल ने बर्मिंघम की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत को 13 ओवर में 64/1 के स्कोर तक पहुंचाया और बढ़त को 244 रन तक बढ़ा दिया.

‘घोड़ा है आकशदीप, छठा विकेट नहीं लेना चाहता था’, क्या-क्या गजब खुलासे कर रहे हैं सिराज, Video

पैट कमिंस की हुश-हुश से नहीं माना डॉगी, फिर हुआ ‘ड्रोन हमला’, दुम दबाकर भागा कुत्ता, देखें वीडियो

शुभमन गिल के माथे पर लगी चोट, गोली की तेजी से आई गेंद, 2 इंच की दूरी से बची आंख, Video

संबंधित खबर

Arjun Tendulkar Engaged: सचिन तेंदुलकर के बेटे ने शुरू की नई पारी, इस कारोबारी घराने से जोड़ा रिश्ता, हुई सगाई

अश्विन के फोन पर आया कॉन्वे का मैसेज, मांगा विराट का नंबर… आगे जो हुआ चौंका देगा

AUS vs SA: कॉर्बिन बॉश पर आईसीसी का जुर्माना, दूसरे टी20 में नियम उल्लंघन के बावजूद तीन विकेट चटकाए

‘…हमेशा बेनकाब होंगे’, शोएब अख्तर ने लगाई पाकिस्तान टीम की क्लास, इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड का बेस्ट प्लेयर

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version