तीसरे दिन आकाश ने हैरी ब्रूक (158) को क्लीन बोल्ड कर भारत को अहम मौके पर सफलता दिलाई. जेमी स्मिथ (184*) के साथ मिलकर ब्रूक ने 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी. फिर उन्होंने क्रिस वोक्स को सिर्फ 5 रन पर आउट कर 4/88 के आंकड़े के साथ पारी खत्म की. इससे पहले दूसरे दिन के आखिरी सेशन में उन्होंने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए थे. उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को चलता किया था. हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी तय मानी जा रही है, जिससे आकाश का अगला मैच खेलना अब भी अनिश्चित है.
मैच के बाद प्रेस से बातचीत में आकाश ने कहा, “हमारे पास इस टेस्ट में सिर्फ दो दिन बचे हैं और यह मैच हमारे लिए बहुत जरूरी है. इसलिए मैं तीसरे टेस्ट के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहा हूं. मेरी पूरी ऊर्जा इसी मैच के लिए है, उसके बाद देखा जाएगा. टीम तय करती है कि कौन खेलेगा और हमें एक दिन पहले पता चलता है.”
डेब्यू के बाद से नहीं मिले ज्यादा मौके
फरवरी 2024 में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से आकाश को बहुत अधिक मौके नहीं मिले हैं. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट में दो और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन सीमित मौकों के बावजूद आकाश का आत्मविश्वास मजबूत है और वे हर मौके को गंभीरता से लेने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस तरह नहीं सोचता कि मुझे नियमित मौके नहीं मिलते. मेरा मानना है कि जब टीम को मेरी जरूरत होगी, तब मैं तैयार रहूं. मैं हर मैच के लिए तैयारी करता हूं और जब भी मौका मिले, उस सोच के साथ खेलता हूं.”
भारत ने बनाई बढ़त
जहां सिराज ने छह विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, वहीं आकाशदीप ने उनका अच्छा साथ निभाया और इंग्लैंड को 407 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिससे भारत को 180 रनों की बढ़त मिली. तीसरे दिन का खेल भारत के पक्ष में खत्म हुआ, जहां यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 28 रन बनाए. हालांकि वो जल्दी आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल ने बर्मिंघम की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत को 13 ओवर में 64/1 के स्कोर तक पहुंचाया और बढ़त को 244 रन तक बढ़ा दिया.
‘घोड़ा है आकशदीप, छठा विकेट नहीं लेना चाहता था’, क्या-क्या गजब खुलासे कर रहे हैं सिराज, Video
पैट कमिंस की हुश-हुश से नहीं माना डॉगी, फिर हुआ ‘ड्रोन हमला’, दुम दबाकर भागा कुत्ता, देखें वीडियो
शुभमन गिल के माथे पर लगी चोट, गोली की तेजी से आई गेंद, 2 इंच की दूरी से बची आंख, Video