T20 World Cup: बेटे की ‘फिनिशर’ की भूमिका देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे दिनेश कार्तिक के पिता

दिनेश कार्तिक भारत के एक बेहतर फिनिशर बन कर उभरे हैं. लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया. हालांकि दिनेश कार्तिक उस मैच में फिनिशन की भूमिका नहीं निभा पाये. उनके पिता उनका खेल देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं.

By Agency | October 25, 2022 11:00 PM

दूर से देखने पर कृष्ण कुमार पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान प्रसून बनर्जी जैसे दिखते हैं. वह एक कोने में खड़े होकर भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र का इंतजार कर रहे थे. यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक के पिता थे, जो टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अपने बेटे की फिनिशर की भूमिका को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं. कार्तिक भारतीय टीम में सबसे उम्रदराज और सीनियर खिलाड़ी हैं.

दिनेश कार्तिक ने 2004 में किया था डेब्यू

दिनेश कार्तिक ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और संभवत वह अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. कृष्ण कुमार किसी खास बल्लेबाज को नहीं देख रहे थे. एक बार जब उन्होंने अपने मोबाइल का कैमरा शुरू किया तो उन्हें बता दिया गया कि वह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है. इसके बाद पता चला कि वह दिनेश कार्तिक के पिता हैं तो पत्रकार भी उनके पास पहुंच गये.

Also Read: T20 World Cup: दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी ने किया क्लीन बोल्ड, नेट प्रैक्टिस का यह वीडियो वायरल
कार्तिक की मां भी अक्सर देखती हैं उनका मैच

उन्होंने अपने बेटे की वापसी को लेकर कई यूट्यूब चैनलों से बात भी की. कार्तिक ऐसे क्रिकेटर हैं जो जब भी भारत के लिए खेलते हैं तो उनके माता-पिता उनका खेल देखने के लिए आते हैं. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जब कार्तिक टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे तब उनकी मां पद्मिनी अक्सर उनका मैच देखने के लिए आती थी. उनके पिता हालांकि रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच को नहीं देख पाए थे क्योंकि तब वह यात्रा कर रहे थे.

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी

मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद तक चले रोमांच में चार विकेट से हराया. दिनेश कार्तिक के पास मैच खत्म करने का मौका था, लेकिन उस मैच में वह फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाये. हां, वह विराट कोहली ही थे जिन्होंने पाकिस्तान के हाथ से जीत छीन ली. विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाये और पाकिस्तान के स्टार गेंदबाजों की अच्छी खासी धुनाई कर दी. कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Next Article

Exit mobile version