Watch: कॉन्वे और लैथम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ऐसा करनाम की टूट गए पुराने रिकॉर्ड
Devon Conway Tom Latham Partnership: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने 323 रन की ओपनिंग साझेदारी कर इतिहास रच दिया. इस जोड़ी ने WTC और न्यूजीलैंड क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. बे ओवल में पहले दिन न्यूजीलैंड ने मैच पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया.
Devon Conway Tom Latham Partnership: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (NZ vs WI) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में क्रिकेट इतिहास का एक यादगार दिन देखने को मिला. बे ओवल माउंट माउनगानुई में टॉम लैथम (Tom Latham) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने पहले विकेट के लिए 323 रन की साझेदारी कर कई विश्व और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिए. घरेलू मैदान पर लंबे समय बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले कप्तान लैथम का यह दांव पूरी तरह सही साबित हुआ. बाएं हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों ने पूरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और स्टंप्स तक न्यूजीलैंड को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
कप्तान लैथम का साहसिक फैसला
टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो न्यूजीलैंड के लिए घरेलू टेस्ट में 2011 के बाद पहली बार हुआ. आमतौर पर कीवी टीम घर पर पहले गेंदबाजी को तरजीह देती है लेकिन इस बार पिच और मौसम को देखते हुए लैथम ने जोखिम उठाया. यह फैसला मैच के पहले ही दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. लैथम और कॉनवे ने नई गेंद को धैर्य से खेला और शुरुआती दबाव के बाद रन गति को लगातार बढ़ाते चले गए.
323 रन की ऐतिहासिक साझेदारी
लैथम और कॉनवे ने 86.4 ओवर में 323 रन जोड़े. यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के नाम था, जिन्होंने 2019 में 317 रन जोड़े थे. टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में यह केवल 16वीं बार हुआ है जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने 300 से ज्यादा रन जोड़े हों.
न्यूजीलैंड और बे ओवल के रिकॉर्ड
यह साझेदारी न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इससे पहले 1972 में ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 387 रन जोड़े थे. इसके अलावा यह न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई. 1930 में बना 276 रन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. बे ओवल में किसी भी विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही.
कॉनवे और लैथम की शानदार पारियां
डेवोन कॉनवे ने नाबाद 178 रन की पारी खेली. उन्होंने 279 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके लगाए. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक और जनवरी 2022 के बाद घरेलू मैदान पर पहला शतक रहा. वहीं टॉम लैथम ने 246 गेंदों में 137 रन बनाए जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था. स्टंप्स से ठीक पहले लैथम का विकेट गिरा लेकिन तब तक वह मैच की दिशा तय कर चुके थे.
वेस्टइंडीज की मुश्किलें और आगे की राह
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पहली सफलता के लिए पूरे दिन इंतजार करना पड़ा. यह इस सदी में उनका चौथा सबसे लंबा इंतजार रहा. शुरुआती आठ ओवर में सिर्फ 11 रन देने के बाद भी वे दबाव नहीं बना सके. न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 334 रन बना लिए. कॉनवे क्रीज पर डटे हुए हैं और दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इस विशाल शुरुआत ने न्यूजीलैंड को मैच में पूरी तरह नियंत्रण दिला दिया है और वेस्टइंडीज के लिए वापसी बेहद कठिन नजर आ रही है.
टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
पंकज रॉय- वीनू मांकड़- 413 रन बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई, 1956
वीरेंद्र सहवाग-राहुल द्रविड़- 410 रन बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 2006
टेरी जार्विस और ग्लेन टर्नर- 387 रन बनाम वेस्टइंडीज, , जॉर्ज टाउन, 1972
बॉब सिम्पसन और बिल लॉरी- 382 रन बनाम वेस्टइंडीज,ब्रिजटाउन , 1965
ग्रीम स्मिथ और हार्षल गिब्स- 368 रन बनाम पाकिस्तान, केपटाउन, 2003
ये भी पढ़ें-
यह समझना मुश्किल है… आकाश चोपड़ा ने तीन बड़े विदेशी खिलाड़ियों के अनसोल्ड होने पर दिया बड़ा बयान
IPL 2026: CSK से बड़ी चुक हो गई… रवि अश्विन ने ऑक्शन में कैमरून ग्रीन की बोली पर कही बड़ी बात
