47 वां जन्मदिन नहीं मनायेंगे तेंदुलकर, जाने क्यों ?

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे लोगों के सम्मान में इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. वह शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे.

By PankajKumar Pathak | April 22, 2020 7:52 PM

नयी दिल्ली : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे लोगों के सम्मान में इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. वह शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे.

इस खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘सचिन ने फैसला किया कि यह जश्न मनाने का समय नहीं है. उनका मानना है कि इस महामारी से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रहे चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों का आभार व्यक्त करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है. ”

तेंदुलकर पहले ही इस महामारी से लड़ने के लिये 50 लाख रुपये का योगदान कर चुके हैं. वह अन्य तरह के कई राहत कार्यों से भी जुड़े हुए हैं. सूत्रों ने कहा, ‘‘वह हमेशा इस बारे में बात करने पर असहज हो जाते हैं. ”

Next Article

Exit mobile version