Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप, जानिए

Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. जानें उनकी नेट वर्थ, करियर उपलब्धियां और भारतीय टीम में योगदान.

By Aditya Kumar Varshney | August 24, 2025 3:49 PM

Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 37 साल के पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भावुक अंदाज में यह घोषणा की. उन्होंने लिखा, “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार पूरी कोशिश करना इन सबको शब्दों में बयान करना असंभव है. लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हर अच्छी चीज़ का अंत होता है. इसलिए आभार के साथ मैंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.”

अपने धैर्य, क्लासिकल बल्लेबाजी और टीम को मुश्किल हालात से निकालने की क्षमता के लिए मशहूर पुजारा को हमेशा टेस्ट फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट माना गया. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ, करियर उपलब्धियां और अन्य अहम बातें.

नेटवर्थ और कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी मासिक आमदनी लगभग 15 लाख रुपये तक बताई जाती है. पुजारा की कमाई का बड़ा हिस्सा घरेलू क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से आया. वह 2022-23 सीजन में बीसीसीआई के ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा थे, जिसके तहत उन्हें 3 करोड़ रुपये सालाना मिलते थे. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से इंटरनेशनल टीम में उनकी जगह पक्की नहीं रही, जिसके चलते उन्होंने संन्यास का फैसला लिया.

करियर का सफर और उपलब्धियां

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7,195 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 43.6 का रहा, साथ ही उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक भी जड़े. पुजारा को खासतौर पर उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में याद किया जाता है. 2018-19 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हराई थी, तब पुजारा ने तीन शतक (एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में) लगाए और सीरीज जीत के नायक बने. 2020-21 के ब्रिस्बेन टेस्ट और उससे पहले के मुकाबलों में उनका जज़्बा और धैर्य भी काबिले तारीफ रहा. उन्होंने उस सीरीज में 928 गेंदों का सामना किया और भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य आय

हालांकि पुजारा उतने बड़े ब्रांड चेहरे नहीं रहे जितने कि अन्य भारतीय क्रिकेटर, लेकिन उनकी सादगी और भरोसेमंद छवि ने उन्हें कई ब्रांड से जोड़ा. उन्होंने कुछ घरेलू और क्षेत्रीय स्तर की कंपनियों के विज्ञापनों में भी काम किया. इसके अलावा पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में भी खेला, जहां से उन्हें अच्छी कमाई हुई. इंग्लैंड के क्लब ससेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं.

भारतीय क्रिकेट में योगदान

चेतेश्वर पुजारा को हमेशा भारतीय टीम के उस योद्धा के रूप में याद किया जाएगा, जिसने टीम को कठिन परिस्थितियों में संभाला. वह राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टेस्ट टीम के ‘नए दीवार’ बने. उनके खेल ने कई युवा बल्लेबाजों को धैर्य और तकनीक की अहमियत सिखाई. उनकी शांत और गंभीर छवि मैदान के बाहर भी देखने को मिली. शायद यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया का ‘अनसंग हीरो’ कहा गया, क्योंकि कई बार उनके योगदान को सुर्खियां नहीं मिलीं, लेकिन टीम की जीत में उनकी भूमिका सबसे बड़ी रही.

ये भी पढ़ें-

Cheteshwar Pujara Retirement: जब तूफान आया तब…कोच गंभीर ने पुजारा के विदाई पर किया पोस्ट, हो रहा वायरल

पुजारा की वो पारियां जिन्होंने बटोरी सुर्खियां, SENA देशों में लहराया भारत का परचम

वह ऐतिहासिक पारी, जब पुजारा का शरीर गेंद की चोटों से हुआ लाल, हेलमेट टूट कर बिखरा, लेकिन भारत जीत गया