चैंपियंस ट्रॉफी में कौन से गेंदबाज बरपाएंगे कहर, ब्रेट ली ने चुने टॉप फोर, भारत के इस गेंदबाज को रखा नंबर 1

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमें अपना पूरा जोर लगा रही हैं. ब्रेट ली ने टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले अपनी पसंद के टॉप 4 गेंदबाजों को चुना है. जिसमें भारत से लंबे समय बाद वापसी करने वाले बॉलर को नंबर 1 रखा है, जिस पर सबकी नजरें रहेंगी.

By Anant Narayan Shukla | February 16, 2025 11:40 AM

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज 19 फरवरी से होना है. पाकिस्तान की मेजबानी में दुबई और लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियम में 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. सभी टीमें इस मिनी विश्वकप के लिए पूरी तैयारी से लगी हुई हैं. जहां पिछली बार का चैंपियन पाकिस्तान अपना खिताब बचाने के लिए लगेगा, तो वहीं 2017 में हारकर चैंपियनशिप गंवाने वाली भारतीय टीम इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेगी. टूर्नामेंट से पहले कई तरह की भविष्यवाणियां की जा रही हैं. इसी तरह की एक प्रिडिक्शन ब्रेट ली ने की है. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में किन गेंदबाजों का जलवा रहेगा. Brett Lee Picks Top 4 Bowlers for Champions Trophy. 

ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “ठीक है, यह भविष्यवाणी का समय है, यह ICC चैंपियंस ट्रॉफी है और मैंने सोचा कि मैं अपने शीर्ष चार गेंदबाजों और शीर्ष पांच बल्लेबाजों को चुनूंगा, सबसे पहले गेंदबाजों को चुनता हूं, चलिए सीधे नंबर चार पर आते हैं. मुझे लगता है कि जोफ्रा आर्चर के पास देने के लिए बहुत कुछ है, मुझे लगता है कि 2019 के विश्व कप फाइनल की टीम में भी उसे यह साबित किया था. वह अपने फॉर्म के साथ पर्याप्त मैच खेल चुका है. मुझे लगता है कि जोफर आर्चर के लिए हवा के माध्यम से गति, अतिरिक्त सीमाएँ और भले ही वह उपमहाद्वीप के विकेट पर खेल रहा हो, मुझे विश्वास है कि वह अच्छा काम कर सकता है, इसलिए बस इस गेंदबाज पर नजर रखें, जोफ्रा आर्चर के लिए मुझे लगता है कि वह कुछ विकेट लेगा.” 

ब्रेट ली अपनी पसंद में स्पिन गेंदबाजों पर भी भरोसा दिखाया. उन्होंने कहा, “अब निश्चित रूप से जब आप उपमहाद्वीप के विकेटों पर खेलते हैं तो आपके पास एक स्पिनर होना चाहिए और मुझे लेग स्पिनर्स पसंद हैं और निश्चित रूप से दुनिया में इससे बेहतर कौन हो सकता है; राशिद खान. यह लड़का एक प्रतिभाशाली है, वह इतना अच्छा क्यों है, उसके पास बहुत अनुभव है, उसके पास बहुत अनुभव है, सुंदर लेग स्पिन हवा की संगत में आकर तेजी से आती है, लेकिन उसके पास एक शानदार गूगली भी है, इसलिए मुझे लगता है कि विकेटों के बीच में राशिद खान कमाल दिखा सकते हैं.”   

48 वर्षीय ब्रेट ली खुद तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने तीसरे नंबर पर शाहीन शाह अफरीदी को अपनी पसंद बताया. ब्रेट ने कहा, “पाकिस्तान का नेशनल हीरो, शाहीन लंबे हैं, वह तेज है, उसके पास एक शानदार यॉर्कर है और रिवर्स स्विंग खिलाड़ी रोलर्स हो सकता है. अगर पिच रोल की गई और धीमी है, तो शाहीन शाह पर नज़र रखें. यह लड़का बिलकुल नई गेंद से गेंदबाजी करने के मामले में एक हथियार है और वह जिस ऊंचाई से गेंद को विकेट से बाहर निकालता है, वह स्थानीय है, वह एक घरेलू राष्ट्र नायक है, मुझे लगता है कि वह अच्छा करेगा.”

भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को नंबर 1 गेंदबाज बताया, जिस पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी. ब्रेट ली ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने थोड़ा क्रिकेट मिस किया. मोहम्मद शमी 2023 विश्व कप फाइनल के बाद खेलने के लिए उत्सुक होंगे. वह वापस आएंगे और वह हावी होने की कोशिश करेंगे, साथ ही वह सुपर फिट है, वह साइडलाइन से देख रहे हैं. उनके हाथ में लगाम है और मैं आपको बताता हूं कि वह किसमें माहिर है, वह तेजी से गेंद फेंकते हैं, वह यॉर्कर के साथ खूबसूरती से गेंदबाजी करते हैं, शायद विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर गेंदबाजों में से एक है और मेरे लिए इस प्रारूप में पाकिस्तान में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण है. जो भी टीम सबसे अच्छा डेथ ओवर कर सकती है, वह टूर्नामेंट जीतेगी और भारत के पास मुहम्मद शमी के रूप में यह क्षमता है. खैर, यह हमारी भविष्यवाणी है.” 

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में है, जिसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी साथ हैं. ग्रुप स्टेज में भारत तीनों टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगा. जिसमें पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगा. उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से हाई वोल्टेज मैच होगा, इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच में भारत और न्यूजीलैंड 2 मार्च को उतरेंगे.भारत के सभी मैच दुबई में होंगे और यह भारतीय समयानुसार 2.30 बजे शुरू होंगे.

दिग्गजों के कीर्तिमान होंगे ध्वस्त, रोहित शर्मा दुबई में रचेंगे इतिहास, इन रिकॉर्ड्स पर हिटमैन की नजरें

दुबई क्रिकेट मैदान पिच रिपोर्ट: भारतीय टीम में पांच स्पिनर्स तीन सीमर्स, जानें इस ग्राउंड पर अब तक का रिकॉर्ड