Big Bash League: पाकिस्तानी गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद ‘कोरोना स्टाइल’ में मनाया जश्न, वीडियो वायरल

Big Bash League: विकेट लेने के बाद सबसे हट कर कोरोना स्टाइल में जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल रहो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 12:22 PM

Big Bash League : क्रिकेट में गेंदबाजों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. हां चीजें बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा होती हैं इसलिए गेंदबाजों को जब विकेट मिलते हैं तो वे खुशी में झूम उठते हैं. हर गेंदबाज का जश्न मनाने का तरीका अलग होता है, तेज गेंदबाज तो खासतौर पर अपने स्पेशन सेलिब्रेशन स्टाइल के लिए प्रसिद्ध होते हैं. वहीं पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस राउफ ने बिग बैश लीग में विकेट लेने के बाद सबसे हट कर कोरोना स्टाइल में जश्न मनाया है. इस तरह के जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल रहो गया है.

पाक गेंदबाज हारिस रउफ के जश्न का ये कोरोना स्टाइल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में देखने को मिला. पर्थ स्क्रॉचर्स के खिलाफ मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज हैरिस रउफ ने जब बल्लेबाज का विकेट लिया तो उन्होंने पहली बार दुनिया को नये अंदाज में जश्न मनाने का तरीका दिखाया. रउफ ने ओपनर कुर्टिस पैटरसन को विकेटकीपर के हाथों कैच करवाया. विकेट लेने के बाद रउफ ने पहले अपने हाथों को सैनिटाइजट किया और फिर जेब से मास्क निकाल कर चेहरे पर लगा लिया. क्रिकेट में इस तरह के जश्न को पहली बार देखा गया.

Also Read: Vamika Birthday: विराट और अनुष्का ने बेटी वामिका पर छोड़ा है ये फैसला, अब तक बखूबी निभाया है वादा

हारिस रउफ का कोरोना स्टाइल में जश्न मानाने का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें कि हारिस रउफ भारत को पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं. कुछ दिनों पहले ही धोनी ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को एक स्पेशल गिफ्ट भी भेजा था. धोनी ने हारिफ रउफ के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की अपनी एक जर्सी तोहफे में भेजी थी. पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistan Pacer) ने धोनी से मिले इस तोहफे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और दिल छू लेने वाला शुक्रिया नोट लिखा थी. राउफ ने लिखा कि दिग्गज कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे अपनी खूबसूरत शर्ट गिफ्ट में देकर सम्मानित किया है. नंबर सात अब भी अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version