आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी से कहा – मैं 100 फीसदी मैच जीताउंगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. मेगा ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने ताल ठोकी है. उन्होंने कहा कि मैं 100 फीसदी मैच जीता सकता हूं और यह मैं आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 10:36 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की पहले मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. दो नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के टूर्नामेंट में शामिल होने से इस आयोजन का महत्व और बढ़ गया है. मेगा नीलामी के दौरान 590 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जायेगा. सभी फ्रेंचाइजी का लक्ष्य नये सत्र से पहले अपने-अपने दस्ते के पुनर्निर्माण के लिए एक-दूसरे को पछाड़ना है.

मेगा ऑक्शन से पहले क्रुणाल पांड्या ने ठोकी ताल

कई स्टार खिलाड़ियों में भारत के कुणाल पांड्या भी मेगा ऑक्शन में होंगे. क्रुणाल पांड्या ने 2016-2021 के बीच आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था, उनकी तीन खिताबी जीत (2017, 2019 और 2021) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें 2022 संस्करण से पहले फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज किया गया था और क्रुणाल पांड्या के पास अब मेगा नीलामी से पहले सभी टीमों के लिए एक संदेश है.

Also Read: IND vs WI: क्रुणाल पांड्या ने दी थी दीपक हुड्डा को करियर खत्म करने की धमकी, अब रोहित की टीम में हुए शामिल
मुंबई इंडियंस के लिए खेले कई मैच

30 वर्षीय ऑलराउंडर पांड्या ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को बताया कि क्रुणाल पांड्या आपको गेम जीतायेगा. 100 फीसदी. यह मैं अति आत्मविश्वास या अहंकारी होने के कारण नहीं कह रहा. यह सिर्फ आत्म-विश्वास है. मैं एक टीम मैन हूं. मैं हमेशा चैंपियनशिप जीतने के लिए खेलता हूं. मुंबई इंडियंस में अपने समय के दौरान, क्रुणाल ने हार्दिक और कीरोन पोलार्ड जैसे सिद्ध फिनिशरों के साथ खेला था, जिसने उन्हें बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करते देखा.

मैं किसी भी नंबर पर सहज हूं : पांड्या

क्रुणाल ने फ्रेंचाइजी के लिए 4-7 के बीच सभी जगहों पर बल्लेबाजी की है. ऑलराउंडर ने आगे कहा कि उन्हें अब अधिक अवसर मिलने की उम्मीद है. पंड्या कहते हैं कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो केवल एक नंबर पसंद करता है, लेकिन अगर मेरी लगातार भूमिका एक स्थिति में है तो यह मेरे लिए आसान हो जाता है. हम भाग्यशाली थे कि हमारे पक्ष में दो सर्वश्रेष्ठ फिनिशर थे.

Also Read: IPL 2021: हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की दुबई में धमाकेदार इंट्री, लग्जरी कार से ऐसे पहुंचे होटल, देखें तसवीरें
सभी ऑर्डर पर की बल्लेबाजी

स्वचालित रूप से मेरी भूमिका के साथ खिलवाड़ करना पड़ा. मुझे हार्दिक और पोलार्ड का पूरक होना पड़ा जब वे मेरे सामने गये और मैं 7 पर बल्लेबाजी करता था. पंड्या ने टूर्नामेंट में अपने उच्च गेंदबाजी औसत पर भी जोर देकर कहा कि उनका काम रनों के प्रवाह को नियंत्रण में रखना था. पिछले दो सीजन में मेरी भूमिका बचाव करने की थी. उसी समय, मैंने वह छठा ओवर फेंका है, जो पावरप्ले का सबसे कठिन ओवर है. मैंने दूसरा या तीसरा ओवर भी फेंका.

Next Article

Exit mobile version