न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा और पृथ्वी शॉ की वापसी

Team India for New Zealand and Australia: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

By Sanjeet Kumar | January 13, 2023 10:58 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. BCCI ने इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. साथ ही बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया है.

राहुल और अक्षर न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना गया है. जबकि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि यह दोनों खिलाड़ी फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से उपलब्ध नहीं थे. वहीं लंबे वक्त से टीम इंडिया की वापसी में लगे ओपनर पृथ्वी शॉ को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है. वहीं रवींद्र जडेजा फिट नहीं थे. इसी कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.

न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक

Also Read: Sania Mirza Retirement: अब टेनिस कोर्ट पर नहीं दिखेगा सानिया मिर्जा का जादू, AO में आएंगी आखिरी बार नजर
न्यूजीलैंड T20I के लिए भारत की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वाई चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Next Article

Exit mobile version