बांग्लादेश ने अपने पूर्व स्टार क्रिकेटर को बताया इंडियन एजेंट, बौखलाया BCB बक रहा अनाप-सनाप
Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट कराने की मांग पर अड़ा हुआ है. इस बीच बोर्ड के सदस्य ने अपने पूर्व क्रिकेटर को भारतीय एजेंट कह दिया है. तमीम इकबाल ने बोर्ड को बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की सलाह दी थी, उसके बाद उनपर निशाना साधा गया है.
Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट जगत में तनाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर तमीम इकबाल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक सदस्य की ओर से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है. तमीम ने इससे पहले बीसीबी के उस फैसले पर चिंता जताई थी जिसमें देश के टी20 विश्व कप 2026 के मैच भारत से बाहर आयोजित करने पर जोर दिया गया था. बीसीबी निदेशक मंडल के एक प्रमुख सदस्य एम नजमुल इस्लाम ने अब तमीम की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सिद्ध भारतीय एजेंट करार दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक उथल-पुथल का असर क्रिकेट की दुनिया पर भी पड़ा है, जिसका नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि उसके टी20 विश्व कप 2026 के मैच भारत के बजाय किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किए जाएं.
नजमुल इस्लाम ने तमीम पर लगाया आरोप
गुरुवार को तमीम इकबाल ने बीसीबी की मांगों के दीर्घकालिक प्रभाव पर सवाल उठाए थे. इसके बाद, ढाका स्थित बार्ता बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, एम नजमुल इस्लाम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूर्व क्रिकेटर पर निशाना साधा है. नजमुल इस्लाम ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘इस बार, बांग्लादेश ने एक सिद्ध भारतीय एजेंट की आत्म-अभिव्यक्ति देखी है.’ बांग्लादेश द्वारा हाल ही में भारत में टी20 विश्व कप 2026 के मैच न खेलने के अनुरोध के संदर्भ में तमीम ने कहा था, ‘चूंकि मैं BCB से जुड़ा हुआ नहीं हूं, इसलिए आम लोगों की तरह मैं भी मीडिया के जरिए जानकारी जुटा रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि इन मामलों से जुड़े लोगों के पास कहीं ज्यादा जानकारी होगी. इसलिए इस लिहाज से मुझे अचानक कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.’
बातचीत से समाधान निकालने की सलाह
तमीम ने आगे कहा, ‘हालांकि, मैं यह कहना चाहता हूं कि ऐसा कोई भी फैसला लेने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट के हित, भविष्य और बाकी सभी पहलुओं पर विचार किया जाना चाहिए. बातचीत के जरिए किसी भी समस्या का समाधान निकालने से बेहतर कुछ नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी राय में और मुझे लगता है कि अगर मैं वहां होता तो मैं भी यही करता, यह एक संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए सार्वजनिक टिप्पणी करने से पहले हमें (बोर्ड के भीतर) इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए. क्योंकि एक बार जब आप कोई सार्वजनिक टिप्पणी कर देते हैं, चाहे वह सही हो या गलत, तो उस स्थिति से पीछे हटना मुश्किल हो जाता है.’
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने से मचा बवाल
तमीम ने कहा, ‘बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य सर्वोपरि है और 90 से 95 प्रतिशत वित्तीय सहायता आईसीसी से आती है, इसलिए निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट के हित में ही लिए जाने चाहिए.’ बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या पर भारत में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (NCCI) ने शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया कि वे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की अपनी टीम से बाहर कर दें और केकेआर ने जिस खिलाड़ी को 9 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलामी में खरीदा था, उसे रिलीज कर दिया. इसके बाद मामला और बिगड़ गया.
ये भी पढ़ें-
आखिर जय शाह ने हिटमैन को क्यों कहा ‘मेरा कैप्टन’? रोहित र्शमा का रिएक्शन हुआ वायरल
IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! Tilak Varma न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने मैच से बाहर
