आईपीएल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर, टूर्नामेंट अगले आदेश तक हुआ स्थगित

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने गुरूवार को 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया है.

By Sameer Oraon | April 16, 2020 5:50 PM

आईपीएल शुरू होने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है. कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने गुरूवार को 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया है. बता दें कि आईपीएल 29 मार्च से होना था फिर बाद में इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाये जाने के कारण इसका टलना तय था.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज जारी बयान में कहा,‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट और महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई की आईपीएल संचालन परिषद ने 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला लिया है. ” बीसीसीआई ने देश के लोगों का स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि हमारे महान खेल में देश की और खेल से जुड़े हर व्यक्ति की सेहत सर्वोपरि है.

बीसीसीआई , फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रसारकों, प्रायोजकों और सभी संबंधित पक्षों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि जब हालात सुरक्षित होंगे, तभी आईपीएल का यह सत्र खेला जाएगा. ” हालांकि उन्होंने आईपीएल दोबारा होगा इस बात का संकेत भी दिए, उन्होंने कहा कि बीसीसीआई हालात की समीक्षा करता रहेगा. सभी संबंधित पक्षों से संपर्क रखते हुए संभावित नयी तारीख के बारे में समीक्षा की जाएगी. हम केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और अन्य राज्य नियामक ईकाइयों से मार्गदर्शन लेते रहेंगे. ”

Next Article

Exit mobile version