ऑस्ट्रेलिया जाते ही डेविड वॉर्नर ने लिया साउथ सुपरस्टार धनुष की जगह, शेयर किया मजेदार VIDEO

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया लौटते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वॉर्नर ने टॉलीवुड के गानों में हीरो की जगह अपने चेहरे को लगाकर शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 1:31 PM

कोविड-19 संकट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन (IPL 2021) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी भी अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं IPL 2021 के हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भी वतन वापसी हो गयी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी समय बिता रहे हैं. वॉर्नर अक्सर ही अपने परिवार के साथ लगातार मनोरंजक वीडियो पोस्ट करता रहा है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने लोकप्रिय भारतीय गानों पर डांस का एक वीडियो शेयर किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया लौटते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वॉर्नर ने बॉलीवुड और टॉलीवुड के गानों में हीरो की जगह अपने चेहरे को लगाकर शेयर किया है. इस कड़ी में इस बार उन्होंने साउथ के सुपरस्टार धनुष का रूप लिया है, जो फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो का खासकर भारतीय फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज धनुष और साई पल्लवी की फिल्म ‘मारी 2’ के गाने ‘राउडी बेबी’ के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि वॉर्नर पहले भी कई साउथ इंडियन गाने पर डांस करते हुए नजर आए हैं. टिक टॉक वीडियो में वॉर्नर अपनी पत्नी कैंडिस के साथ एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय गीत ‘बुट्टा बोम्मा’ पर डांस करते दिखे थे. वॉर्नर के वीडियो को उनके प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला.

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होनेवाली एशेज सीरीज से पूर्व पहली बार एक टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा. ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम दक्षिण गोलार्द्ध की गर्मियों में अपने छह टेस्ट मैच के सत्र की शुरुआत 27 नवंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में होनेवाले मैच से करेगी.ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज में अपने अभियान की शुरुआत आठ से 12 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में होनेवाले मैच से करेगी.

Next Article

Exit mobile version