AUS vs ENG: इस अंग्रेज बल्लेबाज को लगता है स्टार्क से डर, आउट के आंकड़े चौंकाने वाले

AUS vs ENG: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन सिडनी में उसका टॉप ऑर्डर जल्दी बिखर गया. बेन डकेट एक बार फिर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खो दिए. अब जो रूट पर बड़ी पारी की जिम्मेदारी है.

By Aditya Kumar Varshney | January 4, 2026 10:45 AM

AUS vs ENG: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने तेज शुरुआत की योजना बनाई लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर टिक नहीं सका. खास तौर पर बेन डकेट (Ben Duckett) एक बार फिर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का शिकार बने. यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमें दबाव के साथ उतरी हैं. पहले दिन के खेल में गेंद और बल्ले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतते ही पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका मानना था कि सिडनी की पिच पर पहले दिन बल्लेबाजी करना आसान रहेगा. टीम ने ओपनिंग के लिए बेन डकेट और जैक क्रौली (Zak Crawley) पर भरोसा जताया. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत में तेजी से रन बनाने की कोशिश की. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शुरू से ही सटीक लाइन और लेंथ से दबाव बनाया. इसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही.

स्टार्क बने बेन डकेट के लिए परेशानी

मिचेल स्टार्क एक बार फिर बेन डकेट के लिए मुश्किल साबित हुए. इस मैच में डकेट 27 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें स्टार्क ने अपनी तेज रफ्तार और स्विंग से फंसाया. टेस्ट क्रिकेट में डकेट अब तक स्टार्क के खिलाफ आठ बार आउट हो चुके हैं. इस सीरीज में ही वह पांच बार इसी गेंदबाज का शिकार बने हैं. डकेट ने स्टार्क के खिलाफ रन तो बनाए हैं लेकिन बार बार आउट होना उनकी कमजोरी बन गया है. आंकड़े बताते हैं कि इस मुकाबले में स्टार्क का पलड़ा साफ तौर पर भारी रहा है.

डकेट के आंकड़े और हालिया उपलब्धि

बेन डकेट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे किए हैं. वह सबसे कम गेंदों में 3000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने. उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक 42 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3005 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम छह शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में भी डकेट ने 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके बावजूद इस सीरीज में वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर फेल

पहले दिन के लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 24 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए. जैक क्रौली 16 रन बनाकर आउट हुए. बेन डकेट 27 रन ही जोड़ सके. वहीं जैकब बेथेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आ गई. सिडनी जैसे बड़े मैदान पर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी जो नहीं मिल सकी.

जो रूट पर टिकी इंग्लैंड की उम्मीदें

अब इस मैच में इंग्लैंड की बड़ी उम्मीद जो रूट से है. रूट अनुभवी बल्लेबाज हैं और मुश्किल हालात में टीम को संभालने की क्षमता रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने एक एक विकेट लिया है. गेंदबाजों ने लगातार सही जगह गेंद डालकर बल्लेबाजों को परेशान किया. अगर इंग्लैंड को इस मैच में मजबूत स्कोर बनाना है तो रूट को लंबी और जिम्मेदार पारी खेलनी होगी. यही पारी इंग्लैंड की स्थिति तय कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

AUS vs ENG: बॉन्डी बीच हमले के नायकों का सम्मान, सिडनी टेस्ट से पहले दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video

39 साल की उम्र में डेविड वॉर्नर का तूफान, BBL में जड़ा धमाकेदार शतक, कोहली के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे

आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, IPL से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान के बयान ने मचाया बवाल