बुमराह-सैमसन को आराम जितेश-अर्शदीप को मौका, श्रीलंका के खिलाफ होगा ऐसा! टीम इंडिया के अंदरखाने क्या है हलचल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग क्रम में काफी बदलाव किए. टीम इंडिया के इस निर्णय पर काफी सवाल उठने लगे हैं. विशेषकर संजू सैमसन को निचले क्रम में भेजने पर और भी हल्ला मचा है.

By Anant Narayan Shukla | September 25, 2025 2:31 PM

Asia Cup 2025: मध्यक्रम में संजू सैमसन की लगातार नाकामी भारतीय टीम प्रबंधन और मुख्य कोच गौतम गंभीर की चिंता का बड़ा कारण बन गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले एशिया कप सुपर-4 चरण के आखिरी और औपचारिक मुकाबले में जितेश शर्मा को आजमाया जा सकता है. बांग्लादेश पर भारत की जीत के साथ ही श्रीलंका की फाइनल की राह बंद हो चुकी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भी उसे सुपर-4 में हराया, जिससे अब फाइनल लगभग तय है कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सैमसन का स्थान लगातार सवालों के घेरे में है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें शीर्ष सात बल्लेबाजों में भी मौका नहीं मिला. अगर वह अक्षर पटेल से पहले बल्लेबाजी करने के काबिल नहीं माने जाते, तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर वह टीम में क्या कर रहे हैं. चौथे नंबर पर शिवम दुबे को उतारने का फैसला कलाई के स्पिनरों के खिलाफ उनकी दक्षता को देखते हुए सही था, लेकिन बाएं-दाएं बल्लेबाजों के संयोजन की दृष्टि से यह रणनीति पूरी तरह कारगर नहीं रही. हार्दिक पांड्या को भी तिलक वर्मा और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बाद भेजा गया. 

सैमसन पर भारी पड़ सकते हैं जितेश!

फील्डिंग कोच रियान टेन डोइशे ने मैच से पहले ही कहा था कि सैमसन अभी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि पांचवें नंबर पर कैसे बल्लेबाजी करनी है. यह भी संभव है कि श्रीलंका के खिलाफ उन्हें तीसरे नंबर पर उतारा जाए ताकि उन्हें नया रोल दिया जा सके. शीर्षक्रम के बल्लेबाज के तौर पर सैमसन का पिछला रिकॉर्ड उनके लिए प्लस पॉइंट है. इसको देखते हुए उन्हें बाहर नहीं किया जा रहा लेकिन इस प्रारूप में हर खिलाड़ी की अपनी भूमिका है. जितेश शर्मा मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ फिनिशर भी हैं.

वहीं, जितेश शर्मा को मौका देने की चर्चा भी इसलिए तेज है क्योंकि वह आईपीएल में मध्यक्रम और फिनिशर की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने पांचवें नंबर पर 18 पारियों में 374 रन, छठे नंबर पर 15 पारियों में 384 रन और सातवें नंबर पर सात पारियों में 136 रन 178 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

एशिया कप 2025 से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम. फोटो- सोशल मीडिया.

फील्डिंग विभाग में करना होगा सुधार

भारत के लिए चिंता का कारण फील्डिंग भी है. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक 11 कैच टपकाए हैं, जिनमें से बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 कैच छोड़े, तो उससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी 5 कैच छोड़े थे. बड़े मैचों में यह चूक भारी पड़ सकती है. वरुण चक्रवर्ती ने भी स्वीकार किया कि इस विभाग में तुरंत सुधार करना होगा. उनकी गेंदबाजी पर भी कई कैच छूट चुके हैं. हालांकि, उन्होंने खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि दुबई स्टेडियम की फ्लडलाइट्स की ऊंचाई फुटबॉल स्टेडियम जैसी है और कभी-कभी सीधे आंखों पर पड़ जाती है.

बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट लेने वाले चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘इस स्तर पर कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता. एक टीम के रूप में हमें सारे कैच लपकने ही होंगे. हम फाइनल में पहुंच गए हैं और कैच नहीं टपकाये जा सकते. वैसे ‘रिंग आफ फायर’ (फ्लडलाइट डिजाइन) से बाधा पहुंचती है क्योंकि यह कभी कभी सीधे आंख पर आती है. हमें इसकी आदत डालनी होगी.’’

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया एकबार फिर से अपनी बेंच स्ट्रेंथ चेक कर सकती है. जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है, अगर वह इसके इच्छुक हों. अगर बुमराह आराम करते हैं, तो अर्शदीप सिंह को फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है. 

एशिया कप 2025 में राष्ट्रागान के वक्त भारतीय क्रिकेट टीम. फोटो- स्क्रीनग्रैब.

India vs Sri Lanka मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह. 

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK: फरहान-रऊफ के बाद मोहसिन नकवी की नीच हरकत, PCB चीफ की रोनाल्डो वाली पोस्ट से मचा बवाल 

6 महीने के लिए इस क्रिकेट से दूर रहेंगे श्रेयस अय्यर, लेकिन BCCI ने टीम का बना दिया कप्तान, जानें क्या है मामला

दुर्लभ संयोग! अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचा, तो 41 सालों में पहली बार होगा ऐसा