PCB का बड़ा दावा, एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मांगी माफी, IND vs PAK मैच में हुआ नो हैंडशेक विवाद
Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाक मैच से पहले रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से रोका. PCB के विरोध के बाद पाइक्रॉफ्ट ने इसे गलतफहमी बताकर माफी मांगी.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान हुई एक घटना को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और आईसीसी (ICC) के बीच खींचतान बढ़ गई है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि विवादास्पद मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) ने उनकी राष्ट्रीय टीम से माफी मांगी है. मामला उस समय चर्चा में आया जब पाइक्रॉफ्ट ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैच से पहले हाथ मिलाने से रोक दिया था. इस फैसले ने न केवल खिलाड़ियों को असहज किया बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों में भी नाराजगी पैदा कर दी. PCB का कहना है कि उसने इस मामले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और अब पाइक्रॉफ्ट ने इसे “गलतफहमी” करार देते हुए खेद जताया है.
हाथ मिलाने से हुआ विवाद
14 सितंबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टॉस के बाद परंपरा के मुताबिक दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ मिलाना था. लेकिन मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने इसे रोक दिया. इस अप्रत्याशित कदम से मैदान पर अजीब स्थिति बन गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि यह घटना क्रिकेट की खेल भावना और परंपराओं के खिलाफ थी. हाथ मिलाना हमेशा से मैत्री और खेल की भावना को बढ़ावा देने का प्रतीक माना जाता है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी बड़ी बहस छिड़ गई और क्रिकेट फैंस ने मैच रैफरी के रवैये को लेकर सवाल उठाए.
पाकिस्तान का विरोध और मैच में देरी
एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने से ICC द्वारा इनकार करने के बाद पाकिस्तान ने विरोध स्वरूप अगले मैच के लिए मैदान पर उतरने में देरी की. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ निर्धारित मुकाबला एक घंटे देरी से शुरू हुआ. PCB का तर्क था कि जब तक ICC इस मामले पर गंभीरता से विचार नहीं करता, तब तक टीम अपनी असहमति दर्ज कराना चाहती है. हालांकि, आखिरकार मैच खेला गया, लेकिन यह कदम बताता है कि पाकिस्तान इस मामले को हल्के में लेने को तैयार नहीं था.
पाइक्रॉफ्ट ने मांगी माफी
पाकिस्तान बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी कर बताया कि पाइक्रॉफ्ट ने टीम मैनेजर और कप्तान से मुलाकात की और इस घटना के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से रोकना उनकी गलतफहमी का नतीजा था, जिसका उन्हें खेद है. यह माफी हालांकि विवाद को पूरी तरह समाप्त नहीं कर पाई है. क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता में इस तरह की घटनाएं खेल की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं.
ICC करेगी जांच, PCB का रुख सख्त
PCB ने अपने बयान में दावा किया कि ICC ने भी इस घटना की जांच के लिए तत्परता दिखाई है. बोर्ड का कहना है कि वह चाहता है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ICC की ओर से अभी तक औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक घटना की समीक्षा जरूर की जाएगी. पाकिस्तान बोर्ड का रुख सख्त बना हुआ है और वह इस मामले को केवल माफी तक सीमित नहीं रखना चाहता.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: PAK vs UAE मैच में पाकिस्तान टीम ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव, सुपर-4 की जंग तेज
UAE के मैच से पहले एशिया कप में पाकिस्तान का बड़ा ड्रामा, जानें मैच होगा की नहीं
