Asia Cup 2025: PAK vs UAE मैच में पाकिस्तान टीम ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव, सुपर-4 की जंग तेज

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान और यूएई आमने-सामने हैं. टॉस जीतकर यूएई ने गेंदबाजी चुनी. सुपर-4 की रेस में अहम मुकाबले में जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और मैच से जुड़ा पूरा अपडेट.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच होने वाला मुकाबला शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा. टॉस जीतकर यूएई ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है क्योंकि जीतने वाली टीम को सीधे सुपर-4 में जगह मिलेगी. भारत पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है, ऐसे में पाकिस्तान और यूएई में से किसी एक की राह यहीं तय हो जाएगी.

मैच से हाई वोल्टेज ड्रामा

मुकाबले की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच विवाद ने खूब तूल पकड़ा. PCB ने खिलाड़ियों को स्टेडियम आने से रोक दिया था और एक घंटे का समय मांगा था. बाद में स्थिति संभली और पाक टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंची, जिसके चलते मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ.

टॉस और पिच रिपोर्ट

UAE ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का विकल्प चुना. अबुधाबी और दुबई की पिचों पर अभी तक स्पिनरों का बोलबाला रहा है, लेकिन इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों का असर भी देखने को मिलेगा. इस वजह से दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए हैं.

पाकिस्तान ने किए दो बड़े बदलाव

पाकिस्तान की टीम ने इस अहम मुकाबले में दो अहम बदलाव किए. सुफियां मुकीम और फहीम अशरफ को बाहर कर हारिस रऊफ और खुशदिल शाह को शामिल किया गया है. हारिस रऊफ की वापसी पाकिस्तान के लिए राहत की खबर है क्योंकि वह डेथ ओवरों में टीम को मजबूती देते हैं. वहीं, खुशदिल शाह बल्लेबाजी में स्थिरता और गेंदबाजी में स्पिन विकल्प उपलब्ध कराते हैं. पाकिस्तान के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होगा.

UAE ने भी किया बदलाव

UAE की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. जवादुल्लाह को बाहर कर सिमरनजीत सिंह को मौका दिया गया है. कप्तान मुहम्मद वसीम की अगुवाई वाली यूएई टीम इस मैच को जीतकर पहली बार सुपर-4 में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरी है. घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए यूएई उम्मीद कर रही है कि उनके स्पिनर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अहम भूमिका निभाएंगे.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

UAE की प्लेइंग XI: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी.

ये भी पढ़ें-

PAK vs UAE, Asia Cup 2025: पाकिस्तान की 35 साल पुरानी यादें ताजा, भारत से मिली हार के बाद फिर हुई फजीहत

UAE के मैच से पहले एशिया कप में पाकिस्तान का बड़ा ड्रामा, जानें मैच होगा की नहीं

IND vs PAK: पाक की नापाक हरकत जारी, मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आपत्ति बरकरार, एशिया कप बॉयकॉट से वापसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >