किसी भी टीम को हरा… एशिया कप में नहीं रुक रही पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, सलमान आगा ने कही बड़ी बात

PAK vs UAE, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराया. ड्रामे से भरे इस मैच के बाद अब 21 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी.

By Aditya Kumar Varshney | September 18, 2025 8:12 AM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले ने काफी ड्रामा देखा. पहले पाकिस्तान टीम ने मैच खेलने से ही इंकार कर दिया और जब हालात बिगड़ने लगे तो आखिरकार खेलने का फैसला लिया. इस बचकानी हरकत के चलते मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ. हालांकि मैदान पर उतरने के बाद पाकिस्तान ने दमदार खेल दिखाते हुए UAE को 41 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली. अब उनका अगला मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में भारत से होगा, जिस पर पूरे एशिया की निगाहें टिकी होंगी.

पाकिस्तान की बचकानी हरकत से मैच में देरी

UAE के खिलाफ यह मुकाबला तब चर्चा में आ गया जब पाकिस्तान की टीम अचानक मैदान पर उतरने से मना कर बैठी. मैच अधिकारियों और बोर्ड स्तर की बातचीत के बाद स्थिति को संभाला गया और आखिरकार पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर आए. इस घटना की वजह से खेल एक घंटे की देरी से शुरू हो पाया. क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों ने इस रवैये को खेल भावना के खिलाफ करार दिया.

UAE के खिलाफ पाक की जीत

देरी से शुरू हुए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 148 रन बनाए. बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया. शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद की घातक गेंदबाजी ने यूएई को 107 रन पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने मुकाबला 41 रनों से जीतते हुए सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की और टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रखा.

सलमान अली आगा का बयान

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने कहा “हमने काम पूरा कर लिया, लेकिन हमें बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी करनी थी. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अभी तक हमारी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी सामने नहीं आई है. अगर हम बेहतर खेलते, तो 170-180 तक जा सकते थे. शाहीन अफरीदी मैच विनर खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है. अबरार अहमद हमें हर मुश्किल में वापसी दिला रहे हैं. हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं और किसी भी टीम को हरा सकते हैं.”

भारत-पाकिस्तान की टक्कर अब दुबई में

ग्रुप-ए से सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने पहले ही ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया था. अब 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत होगी. इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी, खासकर उस ड्रामे के बाद जो पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ किया.

क्या पाकिस्तान दिखा पाएगा असली दम?

भले ही पाकिस्तान ने UAE को हराकर सुपर-4 का टिकट हासिल कर लिया हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. कप्तान आगा ने भी यह बात स्वीकार की कि टीम अभी तक अपनी असली क्षमता नहीं दिखा पाई है. दूसरी ओर भारत ग्रुप-स्टेज में शानदार फॉर्म में दिखा है और उसका टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूत नजर आ रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को अगर भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें अपनी कमजोरियों पर जल्द काम करना होगा.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: विवाद और धमकियों के बीच पाकिस्तान ने UAE को हराया, सुपर-4 में जगह पक्की

Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान ने UAE को हराया, भारत संग सुपर-4 में पहुंचा; ग्रुप-बी में रोमांच बरकरार