हैंड शेक छोड़ा और ‘तमाचा’ भी मारा… पूरी पाक टीम के सामने इंडिया ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया, Video
Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया ने एशिया कप का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान मैच 7 विकेट से अपने नाम किया. पहले तो इस मैच को खेलने को लेकर विवाद था; पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इसको बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी, लेकिन भारत ने इस भावना को किनारे करते हुए खेला और जीतकर ‘बदला’ पूरा किया. लेकिन सबसे ज्यादा नो हैंड शेक ने सुर्खियां बटोरी. टीम इंडिया ने मैच के बाद हाथ मिलाने से ही इनकार कर दिया, इतना ही नहीं पाकिस्तानी टीम मैदान पर इंतजार कर रही थी और टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर दिया.
Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के छठवें मैच में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त दबदबा दिखाया. भारतीय टीम ने यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सात विकेट से जीता. कप्तान सूर्यकुमार ने अपने निर्णय और शानदार पारी की बदौलत भारत के इस ‘अल्ट्रा बॉयकॉट’ वाले मैच को जीतकर भारत को खुशी से सराबोर कर दिया. इस मैच में पड़ोसी टीम बेहद कमजोर नजर आई. भारत ने इस मैच को खेला भी और बॉयकॉट भी किया. मैच शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों से हाथ मिलाने की परंपरा निभाने के बजाय सीधे मैदान छोड़ दिया. यानी भारत ने अपना काम भी किया और विरोध भी दिखा दिया.
भारतीय टीम मैच जीतने के बाद सीधा अपने ड्रेसिंग रूम पहुंची और दरवाजा बंद कर लिया. यह कदम जानबूझकर उठाया गया था. भारतीय ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर दिए गए, जिससे पाकिस्तान खिलाड़ी मैदान पर असमंजस में खड़े रह गए क्योंकि उन्हें विपक्ष से ऐसी उम्मीद नहीं थी. भारत ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ न मिलाने का यह फैसला दर्दनाक पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में फैले गम और भावनाओं के प्रति एकजुटता जताने के तौर पर लिया गया. इस आतंकी हमले को पाकिस्तान प्रायोजित माना जा रहा है, जिसने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया. इस जघन्य कृत्य में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिससे देशवासियों में गम और पड़ोसी देश व उसकी सरकार के प्रति गुस्सा साफ दिखाई दिया.
सूर्या ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को समर्पित की जीत
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने विजयी छक्का भी जड़ा, ने हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. 14 सितंबर के दिन हुआ यह मैच सूर्यकुमार का जन्मदिन भी था. उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि यह मेरी तरफ से रिटर्न गिफ्ट है. वहीं हाथ न मिलाने पर उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल सही मौका था. हम पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं. हम यह जीत अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं. उम्मीद है वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और हम भी उन्हें मुस्कुराने के और मौके देंगे.”
पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं दिखे सलमान
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान भी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भाषण देने के लिए नहीं आए. अब यह कहना कठिन है कि यह ब्रॉडकास्टर्स की गलती थी या सलमान भारतीय खिलाड़ियों के हैंडशेक से इनकार पर नाखुश थे. उनका मैदान पर पोस्ट मैच सेरेमनी में न होने की असली वजह अब भी अज्ञात है.
मैच का संक्षिप्त विवरण
वहीं मैच की बात करें, तो पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन ही बना पाया. भारतीय गेंदबाजों विशेषकर कुलदीप यादव ने पूरी पाकिस्तानी टीम पर कहर बरपाया. उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं इस रन चेज में भारत के लिए अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ 31 रन और सूर्यकुमार के नाबाद 47 रनों ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. टीम इंडिया 25 गेंद शेष रहते ही आराम से 131 रन बनाकर लक्ष्य को पा लिया. इस तरह अब मेन इन ब्लू सुपर-फोर में आराम से पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:-
भारत ने जीत के बाद हाथ नहीं मिलाया, तो पाक कोच बिलबिलाए, कहा- हम उम्मीद कर रहे थे…
जिंदगी में कुछ चीजें… सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर तोड़ी चुप्पी
IND vs PAK: पहली ही गेंद पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, भविष्य का सितारा गोल्डन डक का शिकार, VIDEO
