सेंड ऑफ को ऑफेंड ऑफ करेंगे शुभमन गिल, ‘डेब्यू मैच’ में प्रिंस के पास बदला लेने का मौका
Asia Cup 2025 IND vs PAK & Shubman Gill vs Abrar Ahmed: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच केवल दो देशों के बीच होने वाली भिड़ंत नहीं होगी. इस मुकाबले में शुभमन गिल और अबरार अहमद के बीच भी एक तरह की टसल देखने को मिलेगी. भारतीय टीम के प्रिंस के पास अपने डेब्यू मैच में चैंपियंस ट्रॉफी का बदला लेने का भरपूर मौका होगा.
Asia Cup 2025 IND vs PAK & Shubman Gill vs Abrar Ahmed: भारत और पाकिस्तान दुबई में एशिया कप के रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच की जंग तो पुरानी है, लेकिन शुभमन गिल और अबरार अहमद की टक्कर भी इस भिड़ंत को और खास बनाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच पिछली भिड़ंत तो याद ही होगी. अबरार अहमद ने गिल को आउट करने के बाद एक अजीबो गरीब सेंड-ऑफ दिया था. अबकी बार शुभमन गिल के पास मौका होगा. इस सेंड ऑफ को ऑफेंड ऑफ ( बदला लेने) के करने के लिए गिल को शानदार बल्लेबाजी करनी होगी.
भारत और पाकिस्तान रविवार को एशिया कप 2025 टी20 के ग्रुप-स्टेज मुकाबले में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों की इस फॉर्मेट में दुबई के इंटरनेशनल ग्राउंड में साल भर बाद मुलाकात हो रही है. पहलगाम हमला और उसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय फैंस में गुस्सा है और वे बॉयकॉट की भी मांग कर रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई भारत सरकार के निर्देशानुसार ही खेल रहा है. बहरहाल, यह टक्कर पहले से ही सुर्खियों में है, लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की भिड़ंत भी दिलचस्पी का केंद्र है.
आखिरी बार ये दोनों इसी मैदान पर इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने आए थे. भारत ने उस मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की और बाद में ट्रॉफी भी जीती. लेकिन मैच की सबसे बड़ी चर्चा बनी थी अबरार अहमद का शुभमन गिल का विकेट लेना. भारत बनाम पाकिस्तान उस मैच में गिल उस समय 52 गेंदों पर 46 रन बनाकर लय में थे, तभी मोहम्मद रिजवान ने अबरार अहमद को गेंदबाजी पर लगाया.
18वें ओवर में अबरार की एक शानदार लेग-ब्रेक ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. यह गेंद अंदर आई, तेजी से टर्न हुई और गिल के डिफेंस को चीरते हुए सीधे स्टंप्स से जा टकराई. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली भी इस गेंद को देखकर दंग रह गए. गिल हैरान खड़े थे, तभी अबरार ने उन्हें पवेलियन की ओर इशारा करते हुए सेंड-ऑफ दिया. उन्होंने बेहद अजीब ढंग से गर्दन हिलाते हुए गिल को बाहर जाने को कहा. यह इशारा तुरंत वायरल हो गया, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.
अब जब दोनों टीमें फिर से दुबई की रोशनी में भिड़ने जा रही हैं, ऐसे में शुभमन गिल के पास बाजी मारने का पूरा मौका होगा. शुभमन गिल का यह पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू टी20 मैच भी होगा. उन्होंने अब तक 22 मैच खेले हैं, जिसमें 31.47 की औसत से 598 रन बनाए हैं. लेकिन एक भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला है. हालांकि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल को चोट लग गई थी. एक उछलती गेंद उनके हाथ पर लगी, जिसके बाद वे असहज दिखे और नेट्स छोड़कर बाहर चले गए. फिजियो ने तुरंत चेकअप किया लेकिन खुशी की बात यह रही कि थोड़ी देर बाद गिल दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए लौट आए और पूरे आत्मविश्वास से अभ्यास जारी रखा.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK कंबाइंड इलेवन, लेकिन खिलाड़ियों का नाम में कर दिया खेल
सुपर जाएंट्स ने बदल दिया कप्तान, 7 गुना नीलामी में खरीदकर एडेन मार्करम को सौंप दी कमान
