शर्मनाक! टीम इंडिया ने एक ही खिलाड़ी का कैच 4 बार टपकाया, इस दुर्लभ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
Asia Cup 2025 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का चौथा मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली. हालांकि इसी मैच में भारतीय फील्डर्स ने एक ही खिलाड़ी के चार-चार कैच छोड़कर शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया.
Asia Cup 2025 IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज करते हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश 127 रन पर ही सिमट गया. टीम इंडिया ने इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए अनोखा प्रयोग किया, जब शिवम दुबे को नंबर 3 पर भेजा, अक्षर पटेल को संजू सैमसन से पहले भेजा. हालांकि यह मेन इन ब्लू के लिए भारी नहीं पड़ा. भारत के लिए समस्या यह रही कि उसने एक ही मैच में एक खिलाड़ी का कैच 4 बार टपकाया.
बांग्लादेश के रन चेज के दौरान केवल एक खिलाड़ी ने संघर्ष किया. वो थे सैफ हसन. ओपनर हसन ने बांग्लादेश के लिए कुल टीम के आधे से ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 51 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली. लेकिन उन्हें इस पारी के दौरान चार बार जीवनदान मिला. अगर हसन पहले ही आउट हो जाते तो भारत और भी बड़ी जीत दर्ज करता. 40, 65, 66 और 67 रन पर उनके कैच अक्षर पटेल, शिवम दुबे, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टपकाए. (India dropped Saif Hassan catch 4 times)
पहला कैच था कठिन, लेकिन दूसरा आसानी से छूट गया
12वें ओवर में अक्षर पटेल ने भी हसन का एक कठिन रिटर्न कैच छोड़ दिया. हालांकि अक्षर का मौका मुश्किल था, लेकिन बाकी तीन कैच 16वें और 17वें ओवर के बीच आए, जिसने टीम की फील्डिंग कमजोरियों को उजागर कर दिया. चक्रवर्ती के 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर हसन ने डीप मिड-विकेट की ओर स्वीप किया, जहां दुबे और हार्दिक पंड्या दोनों कैच पकड़ने पहुंचे. दुबे कैच लेने की पोजिशन में थे, लेकिन शायद पंड्या के दौड़ने से विचलित हो गए और गेंद उनके हाथों से फिसल गई, जबकि पंड्या ने अपने कदम वहीं रोक दिए थे.
सैमसन ने छोड़ दिया करीबी मौका
चक्रवर्ती ने उसी ओवर की चौथी गेंद पर हसन को फिर मौका दिया. उन्होंने गेंद को लूप कराई, जिस पर अतिरिक्त उछाल मिला और हसन का बड़ा टॉप-एज निकला जो शॉर्ट मिड-विकेट के ऊपर चला गया. सैमसन दौड़े, कैच की कॉल भी की, लेकिन गेंद की सही ट्रैजेक्टरी का आकलन नहीं कर पाए और डाइव लगाई, जो छोटी पड़ गई.
अभिषेक शर्मा ने छोड़ा मौका
अगले ओवर में कुलदीप यादव ने शुरुआत दो लगातार विकेटों से की पहले रिशाद हुसैन को और फिर तंजीम हसन साकिब को आउट किया. लेकिन पांचवीं गेंद पर हसन ने फिर डीप फाइन लेग की ओर स्वीप किया, जहां अभिषेक शर्मा ने कैच का गलत अंदाजा लगाया और डाइव देर से लगाया, नतीजतन गेंद हाथ से फिसल गई. आखिरकार, हसन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल के शानदार कैच से लॉन्ग ऑन पर आउट हुए. यह सब 12 गेंदों के भीतर हुआ, जो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर बने. इस तरह भारत ने उन्हें कुल चार मौके दिए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक बल्लेबाज के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे खराब रिकॉर्ड है.
भारत ने पहली बार दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के टी20 इतिहास में यह पहली घटना थी जब किसी एक बल्लेबाज के चार कैच एक ही पारी में छूटे. हसन अब उस खास सूची का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें अब तक केवल चार बल्लेबाज शामिल हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले दुबई में ही पथुम निसानका का कैच हांगकांग ने चीन के खिलाफ चार बार छोड़ा था.
टी20I में एक बल्लेबाज के सबसे ज्यादा (4) कैच छूटने के रिकॉर्ड
जेसन रॉय बनाम श्रीलंका- कोलंबो, 2018
मोहम्मद हफीज बनाम न्यूजीलैंड- हैमिल्टन, 2020
पथुम निसांका बनाम हांगकांग- दुबई, 2025
सैफ हसन बनाम भारत- दुबई, 2025
एशिया कप में भारत ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच
इसके अलावा 20वें ओवर में कुलदीप यादव ने नसुम अहमद का भी कैच छोड़ा. इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच में पांच कैच छोड़े. भारत को भले ही इस मैच में जीत मिल गई, लेकिन फील्डिंग आंकड़ों में भी गिरावट साफ दिख रही है. टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक 12 कैच छोड़े हैं, जो टूर्नामेंट की किसी भी टीम से सबसे ज्यादा हैं. हांगकांग ने तीन मुकाबलों में 11 कैच टपकाए थे. भारत की कैचिंग दक्षता 67.5% रही है, जो सुपर-4 तक पहुंचने वाली टीमों में सबसे कम और समग्र रूप से दूसरी सबसे खराब है.
ये भी पढ़ें:-
बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे नंबर 3 पर बैटिंग करने क्यों आए? कैप्टन सूर्या ने जीत के बाद खोला राज
‘हम शुरू से आक्रामक…’ हारिस रऊफ और फरहान की शर्मनाक हरकतों पर शाहीन अफरीदी ने खोला मुंह
