Ashes: पहले दिन बारिश ने डाला खलल, रूट और ब्रूक के बीच साझेदारी, स्कोर 211/3

Ashes: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के पहले दिन मौसम ने खेल बिगाड़ दिया. सिडनी में सिर्फ 45 ओवर का ही खेल हो सका. इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 211 रन बना लिए. जो रूट और हैरी ब्रूक की नाबाद साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

By Aditya Kumar Varshney | January 4, 2026 12:31 PM

Ashes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जा रहा एशेज सीरीज (Ashes Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट पहले ही दिन मौसम की भेंट चढ़ गया. बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरे दिन में सिर्फ 45 ओवर का ही खेल हो सका. इसके बावजूद इंग्लैंड ने मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट पर 211 रन बना लिए थे. जो रूट (Joe Root) और हैरी ब्रूक (Harry Brook) क्रीज पर डटे रहे और उनकी साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया.

पहले दिन का खेल मौसम से रहा प्रभावित

पहले दिन का खेल तय समय पर शुरू नहीं हो सका क्योंकि सुबह हल्की बारिश और बाद में खराब रोशनी ने खेल में रुकावट डाली. तीसरे सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अंपायरों ने हालात को देखते हुए दिन का खेल जल्दी समाप्त करने का फैसला किया. इससे दर्शकों को निराशा जरूर हुई लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मिले सीमित समय का पूरा फायदा उठाया.

इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली और बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. क्राउली ने 16 रन बनाए जबकि डकेट ने तेज खेल दिखाते हुए 27 रन जोड़े. इसके बाद जैकब बेथेल 10 रन बनाकर आउट हो गए. शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड को संभालने की जरूरत थी जो काम जो रूट और हैरी ब्रूक ने किया.

रूट और ब्रूक की शानदार साझेदारी

जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. दोनों ने बिना किसी जल्दबाजी के रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच 154 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी थी. रूट 103 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें आठ चौके शामिल थे. वहीं ब्रूक ने 92 गेंदों में 78 रन बनाए और एक छक्का भी लगाया.

दूसरे सत्र में इंग्लैंड का दबदबा

दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने पूरी तरह मैच पर नियंत्रण बना लिया. इस दौरान टीम ने तेजी से रन जोड़े और बिना विकेट गंवाए स्कोर 200 के पार पहुंचाया. रूट ने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि ब्रूक ने भी शानदार फिफ्टी लगाई. दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ को अच्छे से पढ़ा और खराब गेंदों पर बाउंड्री बटोरी.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मिली सीमित सफलता

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले सत्र में मिचेल स्टार्क स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर को एक एक विकेट मिला. इसके बाद गेंदबाजों को सफलता नहीं मिल सकी. खराब रोशनी और रुक रुक कर खेल होने से भी गेंदबाजों की लय टूटी. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया दबाव में नजर आया और अब दूसरे दिन उन्हें वापसी के लिए शुरुआती विकेटों की जरूरत होगी. (AUS vs ENG 5th Test Day 1 Scorecard).

ये भी पढ़ें-

AUS vs ENG: जो रूट ने बनाया एक और रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से सिर्फ एक कदम पीछे

AUS vs ENG: इस अंग्रेज बल्लेबाज को लगता है स्टार्क से डर, आउट के आंकड़े चौंकाने वाले

AUS vs ENG: बॉन्डी बीच हमले के नायकों का सम्मान, सिडनी टेस्ट से पहले दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video