Watch: तेरी भी सेंचुरी रह गई, अर्शदीप सिंह के मजाकिया सवाल पर ये क्या बोल गए विराट कोहली
Arshdeep Singh Virat Kohli Reel: भारत ने साउथ अफ्रीका को निर्णायक मुकाबले में हराकर सीरीज अपने नाम की. जीत के बाद विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का हल्का फुल्का मजाक वाला वीडियो वायरल हो गया जिसने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही.
Arshdeep Singh Virat Kohli Reel: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच निर्णायक वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी में कमाल किया और उसके बाद 270 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. जीत के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक मजेदार वीडियो साझा किया जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और अर्शदीप सिंह आपस में हंसी मजाक करते नजर आए. यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और प्रशंसकों ने इस हल्के फुल्के पल को खूब पसंद किया. जीत के साथ टीम का मनोबल और भी मजबूत दिखा. (Arshdeep Singh and Virat Kohli Funny Reel).
विराट-अर्शदीप का Viral Video
अर्शदीप सिंह द्वारा साझा किए गए वीडियो में अर्शदीप सिंह ने मुस्कराते हुए विराट कोहली से कहा कि यदि लक्ष्य थोड़ा बड़ा होता तो वे लगातार तीसरा शतक जरूर बना लेते. इस पर विराट ने भी हंसते हुए जवाब दिया कि अगर टॉस नहीं जीते होते तो अर्शदीप भी रात की नमी में खूब रन देते. दोनों खिलाड़ियों की यह दोस्ताना नोकझोंक प्रशंसकों को खूब भायी.
रात की नमी ने मैच पर डाला प्रभाव
निर्णायक मुकाबले में रात की नमी ने गेंदबाजी को खासा प्रभावित किया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह निर्णय टीम के पक्ष में रहा. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा पिच और गेंद गीली होती गयी जिससे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज नियंत्रण खोते दिखे. नमी के कारण भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भी आसान हो गया.
डी कॉक का शतक
साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 106 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान बावुमा के साथ उन्होंने 113 रन की साझेदारी बनाई. इसके बाद ब्रिट्जके के साथ भी पचास से अधिक रन जुड़े. लेकिन मध्यक्रम में प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को झटके दिए. कुलदीप यादव ने सटीक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए और पूरी टीम 270 रन पर सिमट गयी.
भारत की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 155 रन की मजबूत साझेदारी की. रोहित ने 75 रन बनाए जबकि जायसवाल ने अपना पहला एकदिवसीय शतक जड़ते हुए नाबाद 116 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने भी तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65 रन बनाए. जायसवाल और कोहली की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया.
सीरीज जीत से टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा
भारत ने 39.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज को प्रभावशाली अंदाज में जीत लिया. गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव चमकते रहे जबकि बल्लेबाजी में रोहित, जायसवाल और कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत ने न केवल टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया बल्कि प्रशंसकों को मनोरंजन का भी एक यादगार क्षण दिया. विराट और अर्शदीप का साझा वीडियो इस जीत पर एक मीठा बोनस साबित हुआ.
ये भी पढ़ें-
Watch: तू वापस जा रे…, रोहित ने कुलदीप को DRS लेने से रोका तो कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
Watch Video: कुलदीप के साथ Slow Dance करने लगे विराट कोहली, जब दक्षिण अफ्रीकी हुए ढेर
अकड़ते हुए टॉस करने आए केएल राहुल और जीत गए, VIRAL VIDEO में देखें पूरा एक्शन
