पंत के ट्रेडमार्क शॉट्स बने चर्चा का विषय, दिग्गज क्रिकेटर कुक और वॉर्नर ने बनाया मजाक
Alastair Cook Comment on Rishabh Pant: विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी इंटरनेशनल क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गई है. क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और एलिस्टर कुक ने पंत के खेलने के अंदाज को लेकर मजाकिया तरीके से चर्चा की है, जो सुर्खियों का विषय बन गई है.
Alastair Cook Comment on Rishabh Pant Shots: भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. यू तो पंत हमेशा ही कुछ ऐसा कर देते है कि वह सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन इस बार वह कुछ अलग कारणों से चर्चा में बने हुए हैं.
हाल ही में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी इंटरनेशनल क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गई है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पर मजाकिया अंदाज में पंत के ट्रेडमार्क शॉट्स का विश्लेषण किया. दोनों दिग्गजों ने इस साहसिक शैली को न केवल सराहा, बल्कि हंसी-मजाक के साथ उसकी तुलना भी की. इस बातचीत ने दिखाया कि पंत की शैली कितनी अनूठी और प्रभावशाली है, जिसने दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों का ध्यान खींचा है.
पंत की शैली का मजेदार विश्लेषण
कुक और वॉर्नर की बातचीत में उनकी हास्यपूर्ण टिप्पणियों ने साफ कर दिया कि पंत की बल्लेबाजी का अंदाज कितना खास है. कुक ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या वॉर्नर भी पंत की तरह शॉट खेल सकते हैं, तो वॉर्नर ने हंसते हुए डेमो दिखाया. उन्होंने पंत के सिग्नेचर मूव का अनुकरण किया, जिसमें गेंद को ऊपर से स्कूप कर भागने का सिलसिला दिखाया. कुक ने भी इस पर हंसी-मजाक में कहा कि इससे ऊंचाई मिलती है, और साथ ही यह भी कहा कि पंत का यह स्टाइल फैंस के बीच चर्चा में रहता है.
David Warner tries his hand at the 'Pant.' 🤸#BBCCricket #TheHundred pic.twitter.com/K34qBbaSHc
— Test Match Special (@bbctms) August 9, 2025
पंत की आक्रामकता ने केवल भारत ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है. हाल की सीरीज में, इंग्लैंड के बल्लेबाज हारी ब्रूक ने भी अपने स्टाइल में वही स्वीप शॉट खेला, जो पंत का खास अंदाज है. उसकी फील्डिंग और बल्लेबाजी का यह मोड़ दर्शाता है कि पंत का साहस जुनून बन रहा है, और खिलाड़ी भी उसकी शैली को अपना रहे हैं.
आखिरकार, चाहे रन बनाने के लिए हो या मनोरंजन के लिए, ऋषभ पंत का ये अनूठा अंदाज क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को भा रहा है. वॉर्नर और कुक जैसे दिग्गज इस शैली का मजाकिया और हल्के-फुल्के अंदाज में विश्लेषण कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि पंत की बल्लेबाजी किस तरह से क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास का प्रतीक बन चुकी है.
ये भी पढ़ें-
संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को सचिन और लारा के बराबर खड़ा कर दिया, बताईं अपनी तीन पसंदीदा पारियां
सिर में लगी चोट से दो बॉक्सर्स की हुई मौत, एक ही दिन एक ही रिंग में अलग-अलग लड़ी थी फाइट
राजा बना खलनायक! ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाला था इंडियन, लेकिन ट्रेन पकड़कर भाग गई टीम
