ICC PLAYER OF THE MONTH: वो एक विकेट… फिर 136 रन, और 27 साल का इंतज़ार खत्म! मार्करम  ने रच दिया इतिहास

Aiden Markram ICC PLAYER OF THE MONTH: एडन मार्करम ने जून का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है. यह उस ऐतिहासिक प्रदर्शन का इनाम है, जिसने दक्षिण अफ्रीका को 27 साल बाद पहला ICC खिताब दिलाया. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मार्करम ने ऐसा करिश्मा किया, जो सालों तक याद रखा जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस फाइनल में उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से, बल्कि गेंद से भी मैच का रुख पलटा.

By Aditya Kumar Varshney | July 14, 2025 7:04 PM

Aiden Markram ICC PLAYER OF THE MONTH: दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज एडन मार्करम ने जून का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है. लेकिन यह कोई आम जीत नहीं थी. यह उस ऐतिहासिक प्रदर्शन का इनाम है, जिसने दक्षिण अफ्रीका को 27 साल बाद पहला सीनियर ICC खिताब दिलाया.

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मार्करम ने ऐसा करिश्मा किया, जो सालों तक याद रखा जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस फाइनल में उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से, बल्कि गेंद से भी मैच का रुख पलटा.

एक गेंद, एक विकेट, और कहानी बदल गई!

मैच की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलिया की मजबूत साझेदारी स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर के बीच बन रही थी, तभी कप्तान ने मार्करम को गेंद थमाई. उन्होंने सिर्फ छठी गेंद पर स्मिथ को पवेलियन भेजा और पूरा मुकाबला यहीं से पलट गया.

दूसरी पारी में चमके बल्ले से

पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद, मार्करम पर दबाव था. लेकिन जब दूसरी पारी में 282 रनों का मुश्किल लक्ष्य सामने था और दक्षिण अफ्रीका 74 रन से पीछे थी, तभी मार्करम ने इतिहास लिखना शुरू किया. उन्होंने न सिर्फ विकेटकीपर जोश हेज़लवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेटी, बल्कि फिर बल्ले से ऐसा तूफान लाया कि लॉर्ड्स गूंज उठा.

कप्तान के साथ ऐतिहासिक साझेदारी

रयान रिकेलटन के जल्दी आउट होने के बाद, मार्करम ने वियान मुल्डर और कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ निर्णायक साझेदारियाँ कीं. कप्तान के चोटिल होने पर उन्होंने ड्रेसिंग रूम में उन्हें प्रोत्साहित किया और मैदान पर साथ खींच लाए.

आखिरकार, मार्करम ने 136 रनों की यादगार पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी दिला दी.

“यह पल हमेशा याद रहेगा” – एडन मार्करम

अवॉर्ड जीतने के बाद मार्करम ने कहा “यह अवॉर्ड पाना सम्मान की बात है. इस जीत में टीम के हर खिलाड़ी का योगदान है, खासकर कगिसो रबाडा और टेम्बा बावुमा का.”

ये भी पढे…

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की जीत को लेकर इरफान पठान की भविष्यवाणी, इस भारतीय को बताया संकटमोचन

IND vs ENG: इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने इन भारतीय खिलाड़ियों को बताया ‘तुरुप का इक्का’, कहा-भारत की जीत संभव

‘मैं नहीं जा रहा बैटिंग करने’, पंत की वजह से आकाश दीप को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा