Gautam Gambhir: अरे दद्दा रे! ये AI क्या करके मानेगा; गौतम गंभीर भी इसे देख कर सिर पीट लेंगे

Gautam Gambhir AI Video: कोच गौतम गंभीर और आईसीसी चेयरमैन जय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो एआई से बनाया गया है. जिसमें गौतम गंभीर जय शाह को एक गलती के बारे में जिक्र कर रहे हैं. जिसका ताल्लुक एक दूसरे वायरल वीडियो से है.

By Aditya Kumar Varshney | December 2, 2025 10:08 AM

Gautam Gambhir AI Video: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे सीरीज जारी है. टीम इंडिया ने रांची में पहला वनडे मैच 17 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वाक्या हुआ है जिसके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो AI के द्वारा बनया गया है. जिसका रेफरेंस एक दूसरे वायरल वीडियो से है. गंभीर के साथ इस वीडियो में ICC के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) भी नजर आ रहे है. आइए जानते है आखिर क्या है इस वीडियो में?

गौतम गंभीर का AI वीडियो

सोशल मीडिया पर कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो AI के द्वारा बनाया गया है. जिसको इस्टाग्राम पर @ftwvickey नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में कोच गौतम गंभीर ICC के चेयरमैन जय शाह के साथ फोन पर बात करते हैं. लेकिन यह वीडियो एक वॉइस ओवर के ऊपर बनाया गया है. जिसका रेफरेंस सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले वायरल एक दूसरे वीडियो से है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दूसरा वीडियो

कोच गंभीर वाला वीडियो जिस दूसरे वीडियो से प्रेरित होकर बना है वो था जिसमें एक ट्रक ड्राइवर अपने मालिक को कॉल करता है और उनको ट्रक के एक्सीडेंट होने की खबर काफी अलग तरह से देता है. ड्राइवर की अपने मालिक के साथ की यह बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी. जिसके बाद @ftwvickey इसी वीडियो की वॉइस को इस्तेमाल कर गौतम गंभीर और जय शाह का वीडियो बनाया जिसमें गंभीर कहते हुए नजर आ रहे हैं हैलो… हैलो मालिक… अरें यार… मालिक वो थोड़ी सी गलती हो गई. जिसके जवाब में जय शाह बोलते हैं कि हैलो… हां बोलो…जल्दी बोलो मैं जरा बाहर आया हूंं…अपने साढ़ू के घर आया हूं. इस मजेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा दिया है और तेजी से वायरल हो रहा है. नीचे दिए हुआ वीडियो पूराना वायरल वीडियो है जिसके संदर्भ से गौतम गंभीर वाला वीडियो बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

@ftwvickey के अकाउंट से शेयर इस वीडियो को अबतक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लगभग 1 लाख 6 हजार से ज्यादा लाइक भी है. जिसपर करीब 1000 कमेंट भी है. इस वीडियो पर फैंस काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर ने लिखा है जय शाह कभी रो-को के खिलाफ नहीं था, वही कुछ ने बोला ये लंबा जाएगा. इसके अलावा एक यूजर ने तो लिख दिया अब कुछ लोग इसको भी AI वीडियो बोलेंगे.

अगर आपको इस पर कोई प्रतिक्रिया देनी है तो आप हमारे कमेंट में बता सकते हैं.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? रांची में विराट कोहली के शतक के बाद वायरल हो रहा जिसका रिएक्शन, देखें Video

Shreyas Iyer: ये किस लाइन में चले गए श्रेयस, कौन सा खेल है भाई? दम है तो बताओ