हम फायर एंड आइस नहीं… अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ अपनी जोड़ी को लेकर कहीं बड़ी बात
Abhishek Sharma on Bond With Shubman Gill: अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ अपनी खास समझ और फायर एंड फायर केमिस्ट्री के बारे में बताया. दोनों बचपन से साथ खेलते आए हैं और टी20 में भारत के लिए उपयोगी ओपनिंग जोड़ी बन रहे हैं. जहां अभिषेक लगातार शानदार फॉर्म में हैं, वहीं गिल पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव बढ़ रहा है.
Abhishek Sharma on Bond With Shubman Gill: भारत को कुछ समय पहले ऐसा लगा था कि टी20 में ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की जोड़ी काफी मजबूत हो सकती है. दोनों ने पिछले साल कई मैचों में बढ़िया शुरुआत दी थी. लेकिन अब टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को वापस ओपनर की भूमिका देते हुए उन्हें उप कप्तान भी बना दिया है. ऐसे में अभिषेक का साथ देने के लिए गिल को मौका मिल रहा है. भले ही यह बदलाव अभी बड़े नतीजे नहीं दे पाया हो, लेकिन इसके कई सकारात्मक पहलू भी सामने आए हैं. अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 2-1 की टी20 सीरीज जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने इस जोड़ी की मजबूत केमिस्ट्री और गिल के साथ अपने लंबे रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.
बचपन से साथ खेलने वाली जोड़ी
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रिकेट की दुनिया में एक-दूसरे के लिए किसी पुराने साथी से कम नहीं हैं. दोनों ने पंजाब में बचपन से क्रिकेट खेलना शुरू किया और अंडर-12 के दिनों से ही एक-दूसरे की ताकत और खेल को समझते आए हैं. 2018 के अंडर-19 विश्व कप में दोनों भारत की खिताबी टीम का हिस्सा थे. यहीं से इन दोनों की समझ और बेहतर हुई और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी यही तालमेल देखने को मिल रहा है.
हम फायर एंड फायर हैं
अक्सर अभिषेक और शुभमन की जोड़ी को फायर एंड आइस कहा जाता है यानी एक आक्रामक और एक शांत. लेकिन अभिषेक इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा मैं कहूंगा कि हम दोनों फायर एंड फायर हैं. हम इतने सालों से साथ खेल रहे हैं कि मैं समझ जाता हूं कि शुभमन कौन-सा शॉट खेलेगा और वह भी जानता है कि मैं किस गेंदबाज पर हमला करने वाला हूं. अभिषेक ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को शॉट सिलेक्शन तक में मदद करते हैं और मैदान पर उनकी समझ शायद टीम में सबसे बेहतर है.
गिल पर बढ़िया प्रदर्शन का दबाव
हालांकि गिल ने पांचवें टी20 में 16 गेंदों पर 29* की तेज पारी खेली, लेकिन उनका हालिया रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है. टी20I में वापसी के बाद उन्होंने 12 मैचों में कुल 259 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है. ऐसे में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी तैयार बैठे हैं, जो गिल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ाते हैं. टीम ने उन पर भरोसा दिखाया है, इसलिए अब गिल को भी अपनी जगह पक्की करने के लिए अधिक लगातार रन बनाने होंगे.
टी20 में बड़ा X-फैक्टर हैं अभिषेक
दूसरी ओर अभिषेक शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज रन बनाने की क्षमता के कारण टीम के बड़े X-फैक्टर बनकर उभरे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है. उनकी स्ट्राइक रेट, गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखने का तरीका और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता भारत के लिए बेहद अहम है.
यह ओपनिंग जोड़ी सफल हो सकती है
भले ही गिल का व्यक्तिगत प्रदर्शन अस्थिर रहा हो, लेकिन गिल-अभिषेक की ओपनिंग जोड़ी के आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं. अब तक दोनों ने साथ मिलकर 12 पारियों में 476 रन बनाए हैं, औसत 43.27 रहा है और रन रेट करीब 10 रन प्रति ओवर (9.98) का है, जो टी20 प्रारूप के हिसाब से बेहद अच्छा माना जाता है. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि गिल में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और आने वाले 10 मैच, जो टी20 विश्व कप 2026 से पहले खेले जाएंगे, उनमें वे अपना खेल और निखार सकते हैं. यदि यह जोड़ी तालमेल बिठाती रहती है, तो भारत को एक स्थाई और धमाकेदार ओपनिंग जोड़ी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
कप्तान सूर्यकुमार ने की ओपनिंग जोड़ी की तारीफ, जानें गिल और अभिषेक के बारे में क्या कहा?
PAK vs SA: शाहीन अफरीदी की कप्तानी में जीती वनडे सीरीज, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया
