क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मुंह पर काली पट्टी बांध शुरू किया नया कैंपेन
नयी दिल्ली : क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय सेना के सपोर्ट में एक आनोखा कैंपेन शुरू किया है और इसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी अपलोड किया है. 1 मिनट और 20 सेकेंड के इस वीडिया में गौतम गंभीर ने काली पट्टी बांधी हुई है और क्लिपबोर्ड के जरिये लोगों से अपील कर […]
नयी दिल्ली : क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय सेना के सपोर्ट में एक आनोखा कैंपेन शुरू किया है और इसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी अपलोड किया है. 1 मिनट और 20 सेकेंड के इस वीडिया में गौतम गंभीर ने काली पट्टी बांधी हुई है और क्लिपबोर्ड के जरिये लोगों से अपील कर रहे हैं.
गौतम गंभीर एक के बाद एक कर क्लिपबोर्ड से लोगों को भारतीय सैनिकों का सम्मान करने की अपील कर रहे हैं. वीडियो में गौतम गंभीर ने कहा कि लोग सैनिकों का सम्मान तो करते हैं लेकिन उन्हें थैंक्यू नहीं बोलते हैं. क्योंकि सभी के मुंह में झिझक की पट्टी बंधी है.
I have stepped out of my crease. Will you? @FeverFMOfficial @majorgauravarya @narendramodi @PMOIndia #BharatPositive pic.twitter.com/h8WZSJqCgx
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 29, 2017
वीडियो में गौतम गंभीर ने आठ क्लिपबोर्ड का इस्तेमाल किया और मैसेज दिया. वीडियो के आधिर में गंभीर ने कहा कि मैंने तो अपनी झिझक तोड़ दी है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खब्बू बल्लेबाज ने वीडियो मैसेज में लोगों से सैनिकों के साथ सेल्फी लेने की अपील की है. गौतम गंभीर ने इससे पहले भी सैनिकों के समर्थन में अपना गुस्सा दिखाया था. गंभीर ने कहा था, यदि कोई हमारे जवान को एक थप्पड़ मारता है, तो बदले में कम से कम 100 जिहादियों की लाशें गिरा देनी चाहिए. ‘आजादी’ की मांग करनेवालों से कहा कि ऐसे लोगों को ‘इसी वक्त देश छोड़ देना चाहिए.’ कश्मीर हमारा है.’
