चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, बुखार के कारण अभ्‍यास मैच नहीं खेलेंगे युवराज सिंह

लंदन : सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे चूंकि वह बुखार की चपेट में हैं. युवराज ने पहले दो अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया. बीसीसीआई ने हालांकि कहा कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं.... विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ बीसीसीआई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 8:30 AM

लंदन : सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे चूंकि वह बुखार की चपेट में हैं. युवराज ने पहले दो अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया. बीसीसीआई ने हालांकि कहा कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय हरफनमौला युवराज सिंह तेजी से ठीक हो रहे हैं. ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें आराम की सलाह दी गई है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे.”

….और इसे भी पढ़ें,चैंपियंस ट्राफी के पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में नजरें शमी और अश्विन पर

….और इसे भी पढ़ें,चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है इंग्लैंड की टीम : लारा