लियोनल मेस्सी पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा

ज्यूरिख : अगले साल होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने की अर्जेन्टीना की उम्मीदों को आज उस समय बल मिला जब फीफा ने सहायक रैफरी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल के कारण लियोनल मेस्सी पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा दिया.... फीफा ने कहा कि मार्च में मिली इस कड़ी सजा के समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 11:29 AM

ज्यूरिख : अगले साल होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने की अर्जेन्टीना की उम्मीदों को आज उस समय बल मिला जब फीफा ने सहायक रैफरी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल के कारण लियोनल मेस्सी पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा दिया.

फीफा ने कहा कि मार्च में मिली इस कड़ी सजा के समर्थन में पर्याप्त साक्ष्य मौजूद नहीं हैं. रुस में 2018 में होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने की कोशिशों में जुटी अर्जेंटीना को बार्सीलोना के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं.

फीफा ने कहा कि उसकी अपील समिति ने मेस्सी की चुनौती के पक्ष में फैसला किया है और प्रतिबंध हटा दिया है. यह अपील इस फुटबालर की ओर से अर्जेन्टीना फुटबाल संघ ने दायर की थी.