IPL : मुंबई की हार से आहत अमिताभ बच्चन ने कर दिया ऐसा ट्वीट, अब हो रहे ट्रोल के शिकार

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन का खेल के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. चाहे कबड्डी का खेल हो या क्रिकेट का मैच हो, अमिताभ बच्चन उसका जमकर आनंद उठाते हैं. लेकिन कभी-कभी यह जुनून भारी भी पड़ जाता है.... अमिताभ बच्‍चन के साथ भी ऐसा ही हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 12:13 PM

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन का खेल के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. चाहे कबड्डी का खेल हो या क्रिकेट का मैच हो, अमिताभ बच्चन उसका जमकर आनंद उठाते हैं. लेकिन कभी-कभी यह जुनून भारी भी पड़ जाता है.

अमिताभ बच्‍चन के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. दरअसल आईपीएल 10 के एक मैच को गौर से देख रहे अमिताभ बच्चन ने अपनी पसंदीदा टीम की हार के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर वाइड बॉल को लेकर टिप्‍पणी कर दिया. इसके बाद तो क्रिकेट समर्थक उनके ऊपर टूट पड़े और जमकर अमिताभ का मजाक बनाया गया.

इसे भी पढ़ें,महानायक पर भड़के लालू, कहा- परेशान हैं अमिताभ बच्चन

गौरतलब हो कि आईपीएल में अमिताभ बच्‍चन मुंबई इंडियंस टीम को सपोर्ट करते हैं. 24 अप्रैल को हुए मुंबई और पूणे का मैच काफी दिलचस्‍प रहा था. इस मैच को पुणे की टीम ने महज 3 रन से जीत लिया था. आखिरी क्षण तक मैच का फैसला किसकी ओर जाएगा यह साफ नहीं हो रहा था. कभी मैच मुंबई के पक्ष में तो कभी मैच पुणे की पक्ष में जा रहा था. अंतत: मुंबई को हराकर पुणे ने मैच 3 रन से जीत लिया.
इसी मैच में नजर गड़ाये अमिताभ बच्‍चन को मुंबई की हार से भारी झटका लगा और उन्‍होंने अपनी भावना को सोशल मीडिया के जरिये सामने लाया. बच्‍चन मैच में अंपायर के एक फैसले पर सवाल उठाते हुए आखिरी गेंद को वाइड बॉल करार दिया और लिखा, ‘आखिरी ओवर में वह वाइड गेंद थी. उसे वाइड न करार देने की कीमत मुंबई इंडियंस को चुकानी पड़ी.’

https://twitter.com/prvs8/status/856572741981306880

अमिताभ ने जैसे ही ट्वीट किया क्रिकेट समर्थक उसपर टूट पड़े और महानायक का मजाक बनाने लगे. एक शख्‍स ने तो उन्‍हें क्रिकेट के बारे में जानकारी लेने की नसीहत दे डाली. एक और यूजर ने लिखा, ‘मिस्टर बच्चन, सॉरी. आप एक एक्सपर्ट ऐक्टर हैं. मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन फील्ड पर आप अम्पायर नहीं थे. इसका सम्मान कीजिए.’