गुस्से में हैं गंभीर और सेहवाग, बोले : कोई जवान पर हाथ उठाये, तो 100 जिहादियों की लाश बिछा दें

नयी दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों से बदतमीजी करनेवालों को सबक सिखाने की जरूरत बतायी है. गंभीर ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘यदि कोई हमारे जवान को एक थप्पड़ मारता है, तो बदले में कम से कम 100 जिहादियों की लाशें गिरा देनी चाहिए. इस क्रिकेटर ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 13, 2017 7:34 PM

नयी दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों से बदतमीजी करनेवालों को सबक सिखाने की जरूरत बतायी है. गंभीर ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘यदि कोई हमारे जवान को एक थप्पड़ मारता है, तो बदले में कम से कम 100 जिहादियों की लाशें गिरा देनी चाहिए. इस क्रिकेटर ने देश में ‘आजादी’ की मांग करनेवालों से कहा कि ऐसे लोगों को ‘इसी वक्त देश छोड़ देना चाहिए.’ कश्मीर हमारा है.’

गंभीर को उस वक्त गुस्सा आ गया, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो देखी, जिसमें कश्मीरी युवा अर्द्धसैनिक बल के एक जवान से दुर्व्यवहार कर रहे हैं. कश्मीरी युवक चुनाव ड्यूटी से लौट रहे सीआरपीएफ के जवान को लात मार रहे हैं, लेकिन जवान ने कोईप्रतिक्रियानहीं की.
गंभीर के इस ट्वीट पर सेहवाग ने लिखा, ‘यह नाकाबिल-ए-बरदाश्त है. हमारे जवानों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. यह बदतमीजी की हद है.

Next Article

Exit mobile version