VIDEO : अनुष्‍का नहीं बॉलीवुड की ये हिरोइन रही है विराट का पहला प्‍यार

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल की चका-चौंध से बाहर चल रहे हैं. ऐसा इस लिए क्‍योंकि कोहली चोटिल हैं और उन्‍हें आराम दिया गया है. हालांकि उन्‍होंने 14 अप्रैल तक वापसी का संकेत दिया है.... कोहली भले ही टीम में नहीं हैं और आईपीएल की चका-चौंध से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 11:53 AM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल की चका-चौंध से बाहर चल रहे हैं. ऐसा इस लिए क्‍योंकि कोहली चोटिल हैं और उन्‍हें आराम दिया गया है. हालांकि उन्‍होंने 14 अप्रैल तक वापसी का संकेत दिया है.

कोहली भले ही टीम में नहीं हैं और आईपीएल की चका-चौंध से भी परे हैं इसके बाद भी वो मीडिया की सुर्खियों में हैं. हर बार की तरह इस बार भी पर्सनल लाइफ की वजह से कोहली सुर्खियों में हैं.

दरअसल विराट कोहली की इंटरव्यू वाली एक वीडियो अचानक से गूगल ट्रेंड पर आ गयी है. वीडियो में विराट बता रहे हैं कि उनका पहला प्‍यार कौन रही हैं. इस समय विराट कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार एक साथ देखा भी गया है. अब तो दोनों ने अपने रिश्‍ते को सार्वजनीक भी कर दिया है.

बहरहाल इस पुराने वीडियो में विराट कोहली बता रहे हैं कि उनका दिल किसके लिए धड़का है. इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने बताया कि जेनेलिया डिसूजा उन्‍हें क्‍यूट लगती हैं’ हालांकि उन्‍होंने बताया कि उनका पहला प्‍यार बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर रही हैं. उन्‍होंने वीडिया में बताया कि वो करिश्‍मा कपूर के प्‍यार में पागल थे. कोहली बता रहे हैं कि करिश्‍का का अभिनय उन्‍हें काफी अच्‍छा लगता था और उन्‍हें वो मन ही मन काफी प्‍यार करते थे.