IPL 2017 : जाधव के अर्धशतक से आरसीबी ने दिल्ली को 15 रन से हराया

बेंगलुरु : केदार जाधव के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद बिली स्टेनलेक और शेन वाटसन की उम्दा गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्सबेंगलुरुने इंडियन प्रीमियर लीग 10 में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की.... जाधव के 37 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की बदौलत 69 रन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 8:09 PM

बेंगलुरु : केदार जाधव के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद बिली स्टेनलेक और शेन वाटसन की उम्दा गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्सबेंगलुरुने इंडियन प्रीमियर लीग 10 में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की.

जाधव के 37 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की बदौलत 69 रन से आरसीबी ने खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा किया था जिसके जवाब में दिल्ली की टीम रिषभ पंत की 36 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

जाधव ने स्टुअर्ट बिन्नी (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 6 . 2 ओवर में 66 रन जोडे. आरसीबी की ओर से स्टेनलेक ने 29 जबकि इकबाल अब्दुल्ला ने 36 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. वाटसन ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया। पवन नेगी ने पारी के अंतिम ओवर में तीन रन देकर दो विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली को सैम बिलिंग्स (25) और आदित्य तारे (18) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोडकर सतर्क शुरुआत दिलाई. तारे ने तेज गेंदबाज स्टेनलेक पर दो चौके मारे लेकिन तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्टेनलेक ने इसके बाद करुण नायर (04) को बोल्ड किया जबकि बायें हाथ के स्पिनर अब्दुल्ला ने बिलिंग्स को पवेलियन भेजकर आठवें ओवर में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन किया.

पंत ने अब्दुल्ला पर छक्का और मिल्स पर चौका मारा लेकिन संजू सैमसन (13) ने स्टेनलेक की गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी को लांग आन पर आसान कैच थमा दिया.