पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने की संन्यास की घोषणा

कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यूनिस खान ने आज घोषणा की कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इस 39 वर्ष के क्रिकेटर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं संन्यास ले रहा हूं. ” उन्होंने 17 साल के टेस्ट करियर को समाप्त करने की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 8, 2017 5:31 PM

कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यूनिस खान ने आज घोषणा की कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इस 39 वर्ष के क्रिकेटर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं संन्यास ले रहा हूं. ” उन्होंने 17 साल के टेस्ट करियर को समाप्त करने की बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सही समय है क्योंकि हर खिलाडी को अपने करियर में यह फैसला लेना होता है. ”

यूनिस ने तीनों प्रारुपों में पाकिस्तानी टीम की अगुवाई की है. उन्होंने 2009 में इंग्लैंड में टीम को एकमात्र ट्वेंटी20 खिताब दिलाया। उन्हें 10,000 टेस्ट रन पहुंचने के लिये बस 23 रन चाहिए। वह इसके बाद 10,000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी और दुनिया के 13वें बल्लेबाज बन जायेंगे. इस तरह वह और टीम के साथ मिस्बाह उल हक वेस्टइंडीज के अप्रैल-मई के दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. यूनिस ने अभी तक 115 मैचों में 34 टेस्ट शतक जड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version