रोहित शर्मा और केदार जाधव देवधर ट्रॉफी से बाहर

नयी दिल्ली : रोहित शर्मा और केदार जाधव चोटिल होने के कारण देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए. रोहित को इंडिया ब्लू की कप्तानी करनी थी जिन्हें घुटने में मामूली चोट लगी है. उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है. वहीं इंडिया रेड के जाधव पेट में गड़बड़ के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2017 9:03 PM

नयी दिल्ली : रोहित शर्मा और केदार जाधव चोटिल होने के कारण देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए. रोहित को इंडिया ब्लू की कप्तानी करनी थी जिन्हें घुटने में मामूली चोट लगी है. उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है. वहीं इंडिया रेड के जाधव पेट में गड़बड़ के कारण नहीं खेल सकेंगे.

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार 25 से 29 मार्च तक विशाखापत्तनम में होने वाले टूर्नामेंट में हरभजन सिंह इंडिया ब्लू के कप्तान होंगे. सीनियर चयन समिति ने महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड और सी वी मिलिंद को रोहित और जाधव की जगह शामिल किया है. बंगाल के श्रीवत्स गोस्वामी इंडिया रेड टीम में होंगे.

इंडिया ब्लू टीम :
हरभजन सिंह (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, कृणाल पांड्या, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, शरदुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, पंकज राव, रुतुराज गायकवाड.
इंडिया रेड टीम :
पार्थिव पटेल (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, ईशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षर कर्णेवार, अशोक डिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार, श्रीवत्स गोस्वामी, सी वी मिलिंद.

Next Article

Exit mobile version