IPL 2024, PBKS vs SRH: पंजाब ने टॉस जीता, हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग 11

IPL 2024, PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. पंजाब किंग्स ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

By ArbindKumar Mishra | April 9, 2024 9:30 PM

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.

पंजाब और सनराइजर्स की नजर जीत पर

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर टिकी हैं. सनराइजर्स और पंजाब दोनों ने अबतक चार-चार मैच में समान दो जीत दर्ज की हैं और दो मैच गंवाए हैं. ये दोनों उन चार टीम में शामिल हैं जिनके चार-चार अंक हैं और दोनों की नजरें जीत हासिल करके तालिका में आगे बढ़ने पर लगी हैं.

चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह विजयकांत व्यासकांत हैदराबाद में शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को टीम में शामिल किया. श्रीलंका के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 22 वर्षीय विजयकांत लेग स्पिनर हसरंगा के समान विकल्प हैं. विजयकांत 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर सनराइजर्स से जुड़े हैं. पिछले साल 2016 के चैंपियन सनराइजर्स ने हसरंगा को डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन बाएं पैर की एड़ी में दर्द के कारण वह इस साल आईपीएल से बाहर हो गए.

Next Article

Exit mobile version