पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर ने कहा, वसीम अकरम और इंजमाम को पहले ही दे देना चाहिए फांसी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार अब्दुल कादिर ने स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. कादिर ने कहा है कि अगर वसीम अकरम, इंजमाम उल-हक और मुश्ताक अहमद को पहले ही फांसी दे दिया गया होता तो देश में स्पॉट फिक्सिंग का मामला इतना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2017 10:42 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार अब्दुल कादिर ने स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. कादिर ने कहा है कि अगर वसीम अकरम, इंजमाम उल-हक और मुश्ताक अहमद को पहले ही फांसी दे दिया गया होता तो देश में स्पॉट फिक्सिंग का मामला इतना नहीं बढ़ता. स्पॉट फिक्सिंग मामले में कादिर इन खिलाड़ियों को ज्यादा दोषी मानते हैं.

इनका मानना है कि अगर इन्हें पहले ही सजा दे दी गयी होती, तो यह मामला इतना नहीं गहराता. गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का मसला गहराता जा रहा है. जिसपर अब्दुल कादिर ने यह कठोर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जस्टिस मलिक मोहम्मद ख्याम की रिपोर्ट को अतिशीघ्र लागू करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version