सहवाग ने पत्नी के साथ सुंदर तसवीर पोस्‍ट की, लिखा, अच्‍छी नींद और हंसी हर मर्ज की दवा

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल म‍ीडिया ट्विटर में अपनी पत्नी के साथ एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में वीरु काफी खुश नजर आ रहे हैं. तसवीर के साथ वीरु ने लिखा, अच्‍छी नींद और हंसी सब मर्ज की दवा होती है.... दरअसल वीरु की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2024 8:10 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल म‍ीडिया ट्विटर में अपनी पत्नी के साथ एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में वीरु काफी खुश नजर आ रहे हैं. तसवीर के साथ वीरु ने लिखा, अच्‍छी नींद और हंसी सब मर्ज की दवा होती है.

दरअसल वीरु की पत्नी आरती सहवाग ने 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने ट्विटर अकाउंटस् पर एक तसवीर डाली थी और लिखा था, हालांकि प्रत्‍येक प्रेम कहानी काफी अच्‍छी होती है लेकिन हमारी प्रेम कहानी मेरे लिए खास है. वीरु ने इसी के जवाब में एक सुंदर सी तसवीर आज पोस्‍ट की.

गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं. कोई भी खास मौका रहे वीरु अपना खास कमेंट्स देने से नहीं चुकते हैं. वीरु के खास अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं और उन्‍हें रीट्वीट पर करते हैं. सहवाग कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया में आये थे, लेकिन देखते ही देखते उनके चाहने वालों की संख्‍या 8.63 मिलियन पहुंच चुकी है. यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.