विराट कोहली ने खुल्लम-खुल्ला किया अनुष्का से प्यार का इजहार

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार इंस्टाग्राम के जरिये किया है. उन्होंने अपनी और अनुष्का शर्मा की तसवीर पोस्ट करके लिखा है- आपके लिए हर रोज ‘वेलेंटाइन डे’ है अगर आप चाहें, तुम मेरे जीवन के हर दिन को उस तरह बनाती हो.... इस तसवीर में दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 2:07 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार इंस्टाग्राम के जरिये किया है. उन्होंने अपनी और अनुष्का शर्मा की तसवीर पोस्ट करके लिखा है- आपके लिए हर रोज ‘वेलेंटाइन डे’ है अगर आप चाहें, तुम मेरे जीवन के हर दिन को उस तरह बनाती हो.

इस तसवीर में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं, संभवत: यह तसवीर तबकी है जब विराट और अनुष्का पिछले दिनों छुट्टियां मनाने उत्तराखंड गये थे. उस वक्त ऐसी खबरें आयीं थी कि दोनों सगाई कर रहे हैं, लेकिन विराट ने खबरों को खारिज किया था और कहा था कि अगर हम सगाई करेंगे तो छिपायेंगे नहीं.

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी दिनों से रिश्ते में हैं, विराट तो इस रिश्ते को हमेशा स्वीकार करते रहे हैं, लेकिन अनुष्का हमेशा इसपर बात करने से बचती रहीं हैं. पिछले दिनों उनके संबंधों में खटास की खबरें भी आयीं थीं, फिर दोनों के बीच पैचअप हो गया है और दोनों साथ हैं.