सचिन का रिकॉर्ड कोई मामूली नहीं, कोहली को करना होगा लंबा इंतजार : गांगुली

नयी दिल्‍ली : बांग्‍लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एक मात्र टेस्‍ट मैच में कप्‍तान विराट कोहली ने कल शानदार दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार चार सीरीज में लगातार चौथा दोहरा शतक जमाने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 4:33 PM

नयी दिल्‍ली : बांग्‍लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एक मात्र टेस्‍ट मैच में कप्‍तान विराट कोहली ने कल शानदार दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार चार सीरीज में लगातार चौथा दोहरा शतक जमाने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और राहुल द्रविड और डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. राहुल द्रविड और ब्रेडमैन ने लगातार तीन सीरीज में तीन दोहरा शतक जमाया था.

लगातार अच्‍छे प्रदर्शन को देखते हुए कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रेडमैन के साथ की जाने लगी है. हालांकि इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और वर्तमान कैब अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का अलग ही विचार है. दादा विराट कोहली के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं, लेकिन सचिन के साथ तुलना के मामले में उनका विचार है कि यह कहना अभी जल्‍दबाजी होगा. क्‍योंकि सचिन तेंदुलकर एक महान बल्‍लेबाज थे और उन्‍होंने क्रिकेट में रिकॉर्ड का पहाड़ खड़ा कर दिया है जिसे तोड़ने में किसी बल्‍लेबाज के लिए आसान काम नहीं होगा.

सौरव गांगुली ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और इस समय उनका फॉर्म शानदार चल रहा है. उनकी कप्‍तानी में टीम जीत दर्ज कर रही है. लेकिन कप्‍तानी का शुरुआती दौर काफी अच्‍छा रहता है और विराट अभी उसी दौर से गुजर रहे हैं. दादा से जब पूछा गया कि क्‍या विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. इस सवाल पर गांगुली ने कहा, यह दौरा कोहली के बल्‍लेबाजी का आनंद लेने का है. सचिन का रिकॉर्ड कोई मामूली नहीं है और इसके लिए कोहली को अभी लंबा सफर तय करना पड़ेगा.