VIDEO ”वीरु ज्ञान” : ट्विटर पर छाये छोटे और बड़े वीरु, उड़ाया इंग्‍लैंड का मजाक

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया और कमेंट्री में धमाका कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीरु दिनों दिन पॉपुलर हो रहे हैं. सहवाग के अनोखे बोल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. नजफ गढ़ के नवाब ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 11:21 AM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया और कमेंट्री में धमाका कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीरु दिनों दिन पॉपुलर हो रहे हैं. सहवाग के अनोखे बोल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. नजफ गढ़ के नवाब ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर इंट्री की थी और देखते ही देखते ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्‍या 8.5 मिलियन हो गयी है.

वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट्स पर एक और नया प्रयोग किया है. जिसमें वो अपने डबल रोल के साथ क्रिकेट ज्ञान बांटते नजर आ रहे हैं. वीरु ने इसे हाल ही में शुरू किया है. पिछले दिनों सहवाग का वीरु ज्ञान का दूसरा पार्ट आया है. लोगों ने वीरु के इस प्रयोग को भी काफी सराहा है और दूसरे एपिसोड को भी हाथों-हाथ लिया है.

इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग ने इंग्‍लैंड टीम की जमकर मजाक बनाया. वीडियो में डबल रोल में सहवाग नजर आ रहे हैं जिसमें एक वीरु क्रिकेट एक्‍सपर्ट के रूप में हैं तो दूसरा वीरु ह‍रियाणवी में क्रिकेट ज्ञान बांटता है. दोनों के नोक झोंक काफी आनंददायक हैं.

दूसरे पार्ट में वीरु ने इंग्‍लैंड की जमकर मजाक उड़ायी है. जहां एक ओर वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट एक्‍सपर्ट के रूप में टी-20,टेस्‍ट और वनडे में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करे रहे हैं, वहीं देशी वीरु अपने अगल अंदाज में एक्‍सपर्ट वीरु की बातों पर असहमती जताते हुए मनोरंजन करते दिख रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने कहो न प्‍यार है गाने के तर्ज पर इंग्‍लैंड का मजाक उड़ाते हुए कहा, गोरे खाली हाथ आये थे और खाली हाथ ही निकल लिये. गौरतलब हो कि भारतीय टीम इंग्‍लैंड की टीम को टेस्‍ट में 4-0 से, वनडे में 2-1 से और टी-20 में भी 2-1 से हराया. इंग्‍लैंड की टीम पहली बार भारतीय टीम से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में श्रृंखला हारी है.