क्‍या लिव-इन में रहेंगे विराट-अनुष्‍का ? ढूंढ रहे हैं फ्लैट !

मुंबई : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा फिर से मीडिया की सुर्खियों में छा गयी हैं. इस बार वो अपनी सगाई की खबरों को लेकर नहीं बल्कि साथ-साथ रहने को लेकर सुर्खिशों में हैं. दरअसल दोनों की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 5:03 PM

मुंबई : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा फिर से मीडिया की सुर्खियों में छा गयी हैं. इस बार वो अपनी सगाई की खबरों को लेकर नहीं बल्कि साथ-साथ रहने को लेकर सुर्खिशों में हैं. दरअसल दोनों की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों को साथ-साथ देखा जा सकता है. दोनों को साथ देखना नयी बात नहीं है, लेकिन दोनों को एक फ्लैट के निचे एक साथ देखे जाने से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार विराट अनुष्‍का अब एक साथ रहने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए दोनों सपनों का आ‍शियाना ढूंढ रहे हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि दोनों ने मुंबई के वर्ली में एक फ्लैट बुक करा लिया है. मीडिया में ऐसी भी खबर चल रही है कि दोनों अपने सपनों के आशियाने में लिन-इन में रहने की तैयारी कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि नये साल में दोनों को उत्तराखंड के देहरादून में साथ-साथ देखा गया था. दोनों ने वहां लगभग एक सप्‍ताह तक छुट्टियां बितायी थी. इस दौरान दोनों की सगाई की भी खबर जोर-शेर से मीडिया पर चली. हालांकि बाद में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सगाई की खबर का खंडन किया था और उन्‍होंने कहा था कि वो जब भी सगाई करेंगे सभी को इसकी जानकारी देंगे.