कोहली की वजह से खतरे में धौनी की कप्‍तानी : गांगुली

नयी दिल्‍ली : विराट कोहली की वजह से महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी खतरे में पड़ गयी है. यह बात हम नहीं बोल रहे हैं बल्कि भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल सौरव गांगुली का कहना है. दादा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:23 PM

नयी दिल्‍ली : विराट कोहली की वजह से महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी खतरे में पड़ गयी है. यह बात हम नहीं बोल रहे हैं बल्कि भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल सौरव गांगुली का कहना है. दादा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं और उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया जैसा प्रदर्शन दिखा रही है महेंद्र सिंह धौनी पर अच्‍छी कप्‍तानी का दबाव बढ़ गया है.

हालांकि दादा ने कहा कि विराट कोहली को अभी वनडे टीम की कप्‍तानी नहीं सौंपनी चाहिए. अभी कोहली को टेस्‍ट के साथ-साथ वनडे टीम की कप्‍तानी सौंपना जल्‍दबाजी होगा. गौरतलब हो कि इन दिनों विराट कोहली गजब के फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी बल्‍लेबाजी का तो कोई जवाब ही नहीं है और उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. कोहली जब से टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी संभाली है लगातार भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.

कोहली की कप्‍तानी में अभी तक टीम इंडिया ने 14 टेस्‍ट मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. पहले 22वें टेस्‍ट मैच में कप्‍तानी के मामले में कोहली ने धौनी को पीछे छोड़ दिया है. 22वें टेस्‍ट मैच में धौनी को जहां करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं कोहली बतौर कप्‍तान अपने 22वें टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड की टीम को एक पारी और 75 रनों से हरा दिया और श्रृंखला पर 4-0 से कब्‍जा जमा लिया.