”हाजमे की गोली, रंगों की होली, गुजरात में घाघरा-चोली और बैटिंग में विराट कोहली” : सहवाग

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साथ बेमिसाल ट्‌वीट के लिए भी जाने जाते हैं. आज विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने इसी अंदाज में ट्‌वीट किया है. उन्होंने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है -हाजमे की गोली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 11:20 AM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साथ बेमिसाल ट्‌वीट के लिए भी जाने जाते हैं. आज विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने इसी अंदाज में ट्‌वीट किया है. उन्होंने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है -हाजमे की गोली, रंगों की होली, गुजरात में घाघरा-चोली और बैटिंग में विराट कोहली पूरे देश को पसंद है.

अपने दूसरे ट्‌वीट में उन्होंने लिखा है कि आठ पहले इस दिन को हम चीकू खाने के प्रति समर्पित करते थे, लेकिन अब शायद आटो और टैक्सी वाले इस दिन अपने मीटर की शुरुआत 100 से करते होंगे.गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग आजकल अपने निराले ट्‌वीट के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.