सौरव गांगुली की इंग्‍लैंड को चेतावनी, न्‍यूजीलैंड की तरह सफाया कर सकती है टीम इंडिया

कोलकाता : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल सौरव गांगुली ने आगामी टेस्‍ट श्रृंखला के लिए इंग्‍लैंड टीम को चेतावनी दी है. दादा ने अंग्रेजों से कहा, टीम इंडिया इस समय काफी अच्‍छे फॉर्म में चल रही है. न्‍यूजीलैंड का टेस्‍ट में जो हाल किया है, आपका भी वही हाल हो सकता है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 4:10 PM

कोलकाता : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल सौरव गांगुली ने आगामी टेस्‍ट श्रृंखला के लिए इंग्‍लैंड टीम को चेतावनी दी है. दादा ने अंग्रेजों से कहा, टीम इंडिया इस समय काफी अच्‍छे फॉर्म में चल रही है. न्‍यूजीलैंड का टेस्‍ट में जो हाल किया है, आपका भी वही हाल हो सकता है.

गंगुली ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि टीम इंडिया इस समय काफी अच्‍छे अंदाज में खेल रही है मुझे एक और श्रृंखला जीत की उम्‍मीद लग रही है. इंग्‍लैंड की टीम को सचेत रहना चाहिए. ज्ञात हो नौ नवंबर से भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला शुरू हो रही है. श्रृंखला के लिए इंग्‍लैंड की टीम कल भारत पहुंच भी चुकी है.

गौरतलब हो कि हाल ही मैं संपन्‍न हुए टेस्‍ट और वनडे श्रृंखला में भारत ने न्‍यूजीलैंड को करारी सिकस्‍त दी है. भारत ने टेस्‍ट श्रृंखला 3-0 से और वनडे श्रृंखला 3-2 से कब्‍जा किया था. इस श्रृंखला में स्पिनरों की भूमिका काफी अहम रही.