‘स्ट्रोक एंबेसडर आफ इंडिया” बने गावस्कर

हैदराबाद : पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ‘स्ट्रोक एंबेसडर आफ इंडिया’ बनाया गया है. दसवीं विश्व स्ट्रोक कांग्रेस (डब्ल्यूएससी) के शुरुआती समारोह कल रात इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन ने यह घोषणा की जो डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्था वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर समारोह की मेजबानी कर रहे हैं.... गावस्कर ‘स्ट्रोक एंबेसडर आफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:39 AM

हैदराबाद : पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ‘स्ट्रोक एंबेसडर आफ इंडिया’ बनाया गया है. दसवीं विश्व स्ट्रोक कांग्रेस (डब्ल्यूएससी) के शुरुआती समारोह कल रात इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन ने यह घोषणा की जो डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्था वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर समारोह की मेजबानी कर रहे हैं.

गावस्कर ‘स्ट्रोक एंबेसडर आफ इंडिया’ बनकर और यह जागरुकता फैलाकर खुश हैं कि स्ट्रोक का इलाज हो सकता है. विश्व स्ट्रोक दिवस प्रतिवर्ष 29 अक्तूबर हो होता है. प्रत्येक दो साल में होने वाली डब्ल्यूएससी का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है.