सुनील गावस्कर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

मुंबई : मुंबई खेल पत्रकार संघ( एसजेएएम): अपने स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर 11 दिसंबर को यहां दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करेगा. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह पुरस्कार भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेडे स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन प्रदान किया जाएगा. एसजेएएम का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2016 4:34 PM

मुंबई : मुंबई खेल पत्रकार संघ( एसजेएएम): अपने स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर 11 दिसंबर को यहां दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करेगा.

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह पुरस्कार भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेडे स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन प्रदान किया जाएगा. एसजेएएम का पहला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सितंबर 2013 में बैडमिंटन दिग्गज नंदू नाटेकर को दिया गया था.

गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 34 शतकों की मदद से 10,122 रन बनाये. उन्होंने 108 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा 3000 से अधिक रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version